लखनऊ । बीकेटी विधायक ने सौंपी पीड़ित परिवार को चेक ।



लखनऊ

बीकेटी- विधानसभा बीकेटी क्षेत्र के बीकामऊ -कला निवासी रिंकू रावत का पुत्र करीब आठ माह पूर्व घर के सामने टूटी पड़ी 11000 विद्युत लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह शरीर घायल हो गया था। जिस गंभीर मामले को बीकेटी विधायक अविनाश त्रिवेदी ने गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों से वार्ता करके पीड़ित परिवार की मदद करने का आश्वासन दिया था । वही विधायक के मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि विधुत विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ था। पीड़ित परिवार ने बेटे के इलाज के लिए अपनी जमीन भी बेंच दी थी। बीकेटी विधायक पीड़ित रिंकू की मदद के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता करके करीब  04 लाख 69000 रुपये की मदद करने का आस्वाशन दिया था। जिसमे 10 मार्च को एक लाख रुपये की चेक सौंप दी थी वही शेष बची धनराशि 3 लाख 69000 रुपये की चेक विधायक अविनाश त्रिवेदी ने घर जाकर पीड़ित परिवार को दी और कुशल क्षेम पूछा । जिस दौरान एसडीओ बीकेटी अभिनव तिवारी व अतुल मिश्रा, राजू कश्यप आदि लोग मौजूद रहे ।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments