बल्लारपुर पुलीस और उत्पादन शुल्क विभाग के आशीर्वाद से चल रहे अवैध शराब धंधे
प्रिया झाबरे की रिपोर्ट
आदर्श आचारसंहिता और चुनावी माहौल में आदर्श मिडीया ने सबुतो के साथ अवैध शराब ठेके का खुलासा करने की बावजूद भी बल्लारपुर पुलीस शराब दुकानदारों पर मेहरबान
पिछले कई वर्षो से बल्लारपुर शहर में अवैध शराब ठेके चल रहे हैं..चंद्रपुर जिले में लाइसेंस वाली बीयर शाॅपी, वाइन शाॅपी, शुरु रहने के बावजूद भी बल्लारपुर पुलीस के नाक के नीचे अवैध शराब ठेके चल रहे हैं। मौलाना आजाद वार्ड में भी अवैध शराब ठेके चल रहे हैं ,,, कारवा रोड पर भी अवैध शराब की भट्टी चल रही है ,,, विद्यानगर वार्ड में भट्टी,,,साईबाबा वार्ड की शराब भट्टी और सट्टापट्टी चल रही और बस्ती गोल पुलिया के पास सरकारी शौचालय और आम्रपाली विहार परिसर में भी शराब भट्टी चल रही है, यह सारे शराब अड्डो के बारे में आम जनता को जानकारी है लेकिन पुलीस को नहीं,, इसका मतलब ये है की बल्लारपुर पुलीस अपने कार्य में तत्पर नहीं है.. सुबह ५:०० बजे से रात के १०:०० बजे तक शराब अवैध शराब ठेके शुरु रहते क्या पुलीस को पता नहीं,, बच्चा बच्चा जानता है की अवैध शराब कहा और किसके पास मिलती बस प्रशासन ने आँखो पर पट्टी बांध रखी है ..उत्पादन शुल्क विभाग भी सिर्फ नाम के लिए आते लेकीन अवैध शराब के ठेके बंद करने असमर्थ हैं। इन अवैध शराब धंधे बंद करने पर पाबंदी लगाने की नैतिक जिम्मेदारी पुलीस और उत्पादन शुल्क विभाग की है लेकिन एक जिम्मेदार नागरिक और मिडीया होने के नाते पुलीस की आँखो पर लगी पट्टी खोलने का कार्य आदर्श मिडीया को करना पड रहा है ।
आज महाराष्ट्र में आदर्श आचारसंहिता लगी है बल्लारपुर विधानसभा में इलेक्शन का माहौल बन रहा लेकीन पुलिस और उत्पादन शुल्क विभाग के कर्मचारी अधिकारी इच्छापुर्वक अवैध शराब को बढावा दे रहे,, कुछ रुपयों के लालच में पुलीस हर दुसरे घर में शराब बेचने की अनुमति देते...।
पुलीस प्रशासन और उत्पादन शुल्क विभाग को अपने कर्तव्य से कोई लेना देना नहीं सिर्फ नाम के लिए कर्तव्य निभाने का ढोंग लेकर जनता को बेवकूफ बनाकर खुद की तिजोरीया भर रहे,,, अगर आदर्श आचारसंहिता और चुनाव माहौल में अवैध शराब ठेके शुरु रहेंगे तो राजकीय पक्ष को शराब छुपाने का अच्छा मौका मिलेगा और जनता को शराब पिलाकर वोट खरीदे जा सकते हैं और इन सबके लिए बल्लारपुर पुलीस जिम्मेदार है। महाराष्ट्र में चल रहे आदर्श आचारसंहिता के नियमों का उल्लंघन अवैध शराब बेचने वाले ठेकेदार और पुलीस, इसका फायदा राजकीय पक्ष को होगा, इलेक्शन में खुलेआम शराब बटेगी ...अगली खबर शराब ठेकेदार और उनको सहयोगी पुलीस कर्मचारी के नाम के साथ खुलासा होगा...बल्लारपुर पुलीस को कैसे अवैध कमाई का हिस्सा मिलता इसका बहुत ही जल्द होगा खुलासा ....
शायद यह खबर पढकर पुलीस विभाग,, उत्पादन शुल्क विभाग दो चार दिन के लिए अवैध शराब ठेके बंद करवायेंगे लेकीन आदर्श मिडीया की नजर पुलीस विभाग, उत्पादन शुल्क विभाग और अवैध शराब दुकानदारों पर हर रोज लगी है... लोकतंत्र का चौथा स्तंभ अगर अपने कर्तव्य निभाकर बल्लारपुर शहर,, बामणी के अवैध धंधे स्ट्रिंग आॅपरेशन के माध्यम से बंद करेंगे ही... यह मिडीया की नैतिक जिम्मेदारी अवैध शराब दुकानदार हर दिन सात से आठ पेटी शराब बेचकर प्रशासन में नियुक्त अधिकारी कर्मचारी को मासिक अवैध वेतन मिलता है,,,, बहुत ही जल्द अगली खबर में व्हिडीओ,, आॅडीयो और नाम के साथ खुलासा होगा ....शायद यह खबर पढकर शराब दुकानदार हमपर जानलेवा हमला कर सकते या शायद जान से मार भी सकते इसके लिए जिम्मेदार पुलीस विभाग उत्पादन शुल्क विभाग के अधिकारी कर्मचारी को समजा जायेगा आज हर जगह अवैध शराब धंधे प्रशासन में बैठे लोगों के आशीर्वाद से चल रहे इसका सबुत भी है।
एडिटर -आदर्श शुक्ला
Comments
Post a Comment