आदर्श किसान सेवा समिति ने प्रवासी मजदूरों को कराया भोजन ।
आदर्श किसान सेवा समिति द्वारा सेक्टर आई अलीगंज में अनाथालय के बच्चों के सहायतार्थ हेतु निम्न सामग्री दी गई है। जैसे,50 किलो आटा, 20 किलो चावल, 5 किलो दाल, 2 किलो सोयाबीन बड़ी, 2 किलो सब्जी मसाला, 20 किलो आलू, 5 किलो नमक, 72 बोतल एप्पल जूस,75 चिप्स के पैकेट,36 बिस्किट के पैकेट, मास्क व सेनिटाइजर इत्यादि दिया गया है।
रामलाल साहू और उनके परिवार के सह योग से एवं आदर्श किसान सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेम कुमार यादव द्वारा मडियांव बॉर्डर सीतापुर हाईवे पर प्रवासी मजदूर भाइयों को 1000 पुड़ी के पैकेट,1500 पानी की बोतले, लईया चना गुड़, एप्पल जूस इत्यादि वितरित किया गया है। उपरोक्त वितरण में निरंकार अवस्थी ,कल्लू ,बंटू सिंह, बिंदु सैनी ,अमरनाथ यादव ,नवनीत यादव आदि पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा है। निरंकार अवस्थी के माध्यम से अमन विहार पक्का बाग में जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया है। कल्लू के माध्यम से फरीदपुर दुब्बगा में जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया है। बंटू सिंह के माध्यम से बांग्ला बाजार के पास जरूरतमंद परिवारो को राशन उपलब्ध कराया गया है। बिंदु सैनी के माध्यम से इंदिरा नगर सेक्टर 20 में जरूरतमंद परिवारो को राशन उपलब्ध कराया गया है ।
रामलाल साहू और उनके परिवार के सह योग से एवं आदर्श किसान सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेम कुमार यादव द्वारा मडियांव बॉर्डर सीतापुर हाईवे पर प्रवासी मजदूर भाइयों को 1000 पुड़ी के पैकेट,1500 पानी की बोतले, लईया चना गुड़, एप्पल जूस इत्यादि वितरित किया गया है। उपरोक्त वितरण में निरंकार अवस्थी ,कल्लू ,बंटू सिंह, बिंदु सैनी ,अमरनाथ यादव ,नवनीत यादव आदि पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा है। निरंकार अवस्थी के माध्यम से अमन विहार पक्का बाग में जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया है। कल्लू के माध्यम से फरीदपुर दुब्बगा में जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया है। बंटू सिंह के माध्यम से बांग्ला बाजार के पास जरूरतमंद परिवारो को राशन उपलब्ध कराया गया है। बिंदु सैनी के माध्यम से इंदिरा नगर सेक्टर 20 में जरूरतमंद परिवारो को राशन उपलब्ध कराया गया है ।
अमरनाथ यादव के माध्यम से गणेश गंज में जरूरतमंद परिवारो को राशन उपलब्ध कराया गया। नवनीत यादव के माध्यम से आई आई एम रोड के पास जरूरतमंद परिवारो को राशन उपलब्ध कराया गया है। आदर्श किसान सेवा समिती ने उन परिवारों को भी चिन्हित किया है जो पक्के मकान में तो रहते हैं ,किराए पर रहते हैं, प्राइवेट नौकरी, किसानी करते हैं । लेकिन जरूरतमंद है और उनके पास न राशन कार्ड है आज भी ऐसे सैकड़ों जरूरतमंद परिवारो को रोजाना की तरह 1 सप्ताह का राशन उपलब्ध कराया गया। मंगलवार के वितरण में सम्मिलित सभी सहयोगियों को अध्यक्ष प्रेम कुमार यादव ने हृदय से आभार व्यक्त किया है।
एडिटर -आदर्श शुक्ला
9454 850 936
Comments
Post a Comment