रेल विकास निगम की लखनऊ टीम द्वारा बाहरी प्रदेशो से आ रहे प्रवासियो को लंच पैकेट, केला, पानी निरन्तर वितरित कराया जा रहा



लखनऊ ।

संतोष कुमार की रिपोर्ट

आज दिनांक  24.05.2020 को लगातार 12वे दिन रेल विकास निगम की लखनऊ यूनिट के मुख्य परियोजना अधिकारी श्री संजीव सहगल के निर्देशन में रेल विकास की टीम द्वारा एन एच -24 सीतापुर नेशनल हाईवे स्तिथ लखनऊ - सीतापुर सीमा के बॉर्डर स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर बाहरी प्रदेशो से आ रहे प्रवासी मजदूरो को लंच पैकेट, गुड़ , केला ,पानी, मास्क ,सेनेटाइजर इत्यादि का वितरण श्री जगन्नाथ मिश्रा/प्रबंधक /रेल विकास निगम एवं उनकी टीम द्वारा कराया गया, जिसमे अभय कांत झा/साइट इंजीनियर/ रेल विकास निगम, श्री शैलेन्द्र यादव एवं समाजसेवी श्री नारायण मिश्रा , श्री यश चड्ढा , श्री योगश सिंह एवं अशोक ने अपना विशेष सहयोग देकर भूखे मजदूरों एवं उनके परिवारों ,छोटे-छोटे बच्चो को राहत प्रदान की जिसमे स्थानीय पुलिस प्रशासन ने काफी सहयोग किया ।
अब तक रेल विकास निगम द्वारा इन 12 दिनों में कुल 6000 लंच पैकेट ,1200 दर्जन केले , 12000 पानी के पैकेट, 5000 मास्क , 500 बोतल सेनेटाइजर , 10 कुंतल आटा एवं 10 कुंतल चावल का वितरण कराया गया ।
रेल विकास निगम की लखनऊ टीम द्वारा यह अभियान इसी प्रकार प्रतिदिन चलता रहेगा जब तक प्रवासी मजदूरों का अन्य प्रदेशो से उत्तर प्रदेश आना लगा रहेगा  ।

एडिटर-आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments