पुलिसकर्मियों , स्वास्थ्यकर्मियों , सफाईकर्मियों से कैसी दुश्मनी- "श्रद्धा सक्सेना"

श्रद्धा सक्सेना जी से खास बात-चीत के अंश

लखनऊ

कोरोना वायरस पर बात करते हुए अंश वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रद्धा सक्सेना ने कहा धर्म ,जाति,राजनीति से परे हट कर करोना की जंग लड़नी होगी!   अमेरिका तथा इटली आदि देश कोरोना से लड़ रहे हैं तो वहीं भारत एक तरफ करोना से तो लड़ ही रहा है! दूसरी तरफ भारत को जाति,धर्म,राजनीति से भी लड़ना पड़ रहा है! भारत में कहीं सफाईकर्मियों पर हमला तो कहीं स्वास्थ्यकर्मियों ,पुलिसकर्मियों पर हमला! लोगों को विचार करना चाहिये कि हमारी लड़ाई एक भयंकर रोग से है न कि व्यक्ति विशेष से या किसी धर्म,जाति व राजनीति, व पुलिसकर्मियों,स्वास्थ कर्मियों से! न्यूज चैनलों तथा समाचारपत्रों में बराबर समाचार आ रहे हैं! कहीं पुलिसकर्मियों,सफाईकर्मियों,स्वास्थकर्मियो पर हमला तो कहीं सफाईकर्मियों पर हमला ! कोरोना के खिलाफ लड़ाई का ये कौन सा तरीका है? मैं एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर कोरोना की लड़ाई में अवरोध बनने वालों के विषय बहस सुन रही थी ! बहस मे बड़े विद्वान लोग बैठे हुये थे! पर कोरोना के जंग में अवरोधित बनने वालों के पक्ष बोलने वालों की बातों को सुन कर यकीन जानिये घृणा सी होने लगी! ऐसा लगा कि यह किसी बिमारी के खिलाफ अवरोधित करने वालों खिलाफ बहस न हो कर किसी जाति विशेष पर बहस हो रही है! अगर हमें कोरोना से जंग लड़नी है तो तबलीगी,जमात,राजनीतिक आरोपों से अलग हट कर सोचना होगा! तभी हम कोरोना के विरूद्ध जंग जीत पायेंगे! हमे सोचना होगा,पुलिसकर्मी,स्वास्थ्यकर्मी,सफाईकर्मी हमारे,आपके लिये ही कार्य कर रहे हैं!अत: इनसे अभद्रता उचित नहीं है!बेहतर होगा जनता सरकार द्वारा लॉक डाउन के लिये दिये गये निर्देशों का पालन करे!

एडिटर- आदर्श शुक्ला
            9454850936

Comments