गरीबों बेसहारा जरूरतमंदों की सेवा करना है जिंदगी का मकसद है। मोहम्मद अकील खान।
लखनऊ।
देश एवं प्रदेश में कोरोनावायरस के चलते देश की हुकूमत एवं प्रदेश की हुकूमत ने फैसला किया कि कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए देश की आवाम एवं प्रदेश की आवाम अपने अपने घरों में रहे भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाने का आदेश देश के प्रधानमंत्री जवाब नरेंद्र मोदी साहब एवं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ साहब ने दिया प्रदेश सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए प्रदेश की जनता ने पूरी तरह फैसले का स्वागत एवं सम्मान किया प्रदेश का प्रशासन एवं जिला प्रशासन एवं प्रदेश पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग सीनियर डॉक्टरों के द्वारा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व सफाई कर्मियों एवं कोरोना योद्धाओं के दिशा निर्देशन में प्रदेश की आवाम ने पूरी तरह जनता कर्फ्यू एवं लाग डाउन का पालन किया उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित पूरा प्रदेश लॉक डाउन घोषित करने की वजह से प्रदेश के गरीब मजदूर कामगार रिक्शा ठेलिया चलाने वाले व रोज कमाने वाले और रोज खाने वाले लोगों के सामने परेशानी मुंह बाए खड़ी हो गई प्रदेश के एवं देश के बहुत से सामाजिक संगठनों ने इन जरूरतमंद और बेसहारा गरीबों की मदद करने करने का फैसला किया आर्थिक सहयोग एवं मदद करने की नियत से पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज तंजीम के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान ने बताया कि खाद्यान्न सामग्री जरूरतमंदों के घर खाने के पैकेट व खाद्यान्न सामग्री जैसे आटा चावल दाल हल्दी मिर्चा धनिया नमक तेल बिस्कुट पापड़ चिप्स खजूर लच्छा चीनी चाय पत्ती आलू प्याज उनके घरों पर पहुंचाने का काम शुरू किया गया इसी सिलसिले में राजधानी लखनऊ के मुसाहिब गंज बालागंज ठाकुरगंज घास मंडी हुसैनाबाद टेंपल रोड मरी माता मंदिर डालीगंज सिटी स्टेशन आदि जगहों पर पांच सौ से ज्यादा लोगों को खाद्यान्न सामग्री के पैकेट उनके घरों पर जाकर दिया पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन लखनऊ की जानिब से बेसहारा गरीबों जरूरतमंदों एवं गरीब महिलाओं यतीम बच्चों के लिए एवं रोजा इफ्तार एवं सहरी मे इस्तेमाल होने वाली खाद्यान्न सामग्री को जरूरतमंदों के घर पर जाकर उपलब्ध कराई इस सराहनीय कार्य में पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज तंजीम संगठन के सभी पदाधिकारी रात दिन मेहनत करके जरूरतमंदों के घर पर खाने के लंच पैकेट एवं खाद्यान्न सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं सहयोग करने वाले पदाधिकारियों ने प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद आदिल खान, प्रदेश महासचिव मोहम्मद रईस, प्रदेश सचिव हासिम उद्दीन बेग प्रदेश महासचिव अली अबबास ,इमरान शाह, इकबाल अफजल ,इलियास अहमद, तौहीद खान ' शमीम अहमद ' वसीम अहमद मोनू खान फरीद अहमद लुकमान शेख के अलावा संगठन के बहुत से पदाधिकारी इस कार्य में बराबर रात दिन मेहनत करते चले आ रहे हैं ।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments
Post a Comment