बी०के०टी । बेटे के जन्मदिन पर जरूरतमंदों को दिनभर कराया भोजन



लखनऊ 

(संतोष कुमार की रिपोर्ट)

बीकेटी के अलदातपुर गांव में शुक्रवार को एक परिवार ने अपने बेटे के जन्मदिन पर अनोखी मिशाल पेस की। परिवार के द्वारा हाइवे पर विभिन्न प्रदेशों से लौट रहे राहगीरों को भोजन के पॉकेट बांटे गए व पानी पिलाया गया।


अलदातपुर निवासी शिवम मिश्र का गुरुवार को जन्मदिन था। उनके जन्मदिन पर परिवार के द्वारा सीतापुर हाइवे पर निकलने वाले जरूरतमंदों को दिनभर भोजन के पॉकेट व पानी दिया गया। पिता दुर्गेश मिश्र ने बताया कि उनका बेटा शिवम 2019 बैच का आईईएस है जो अभी अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी कर रहा है। बेटे के उज्वल भविष्य के लिए परिवार ने जन्मदिन को जरूरतमंदों के साथ मनाया। इस मौके पर प्रेमचंद्र मिश्र, दुर्गेश, राजेश, ललितेश, अंजलि, प्रिंयका आदि लोग रहें।र को एक परिवार ने अपने बेटे के जन्मदिन पर अनोखी मिशाल पेस की। परिवार के द्वारा हाइवे पर विभिन्न प्रदेशों से लौट रहे राहगीरों को भोजन के पॉकेट बांटे गए व पानी पिलाया गया।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments