नीलांश फाउंडेशन के द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए तहरी भोज व लंच पैकेट की व्यवस्था


लखनऊ :इटौंजा विधानसभा बीकेटी क्षेत्र इटौंजा के समीप बाहर गांव नेवादा बॉर्डर पर नीलांश फाउंडेशन के द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए तहरी भोज व लंच पैकेट की व्यवस्था कराई गई।
लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों के पलायन का सिलसिला लगातार जारी है कोई पैदल तो कोई श्रमिक बसों के जरिए अपने घर लौट रहा है। सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करने वाले गरीब मजदूरों व बसों से जाने वाले मजदूरों को नेवादा चेक पोस्ट बॉर्डर पर रोककर बख्शी का तालाब के क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी की उपस्थिति में नीलांश फाउंडेशन के द्वारा आयोजित तहरी भोज व मार्क्स का वितरण कराया गया। 


अविनाश त्रिवेदी अपने हाथों से बसों में बैठे यात्रियों को लंच पैकेट वितरित किया साथ ही नीलांश फाउंडेशन के एमडी संदीप श्रीवास्तव के द्वारा प्रवासी मजदूरों को भरपेट भोजन कराया गया साथ ही बसों को रोक रोक कर उनमें बैठे यात्रियों को लंच पैकेट पानी की बोतल वितरित कराई। संदीप श्रीवास्तव ने बताया हमें गरीब व असहाय लोगों की मदद करने में हमें बहुत ही संतुष्ट मिलती होती है।गरीबों की सेवा और परोपकार ही सबसे बड़ा धर्म गरीबों की सेवा ही सच्ची भगवत सेवा है। सरकार द्वारा जब से लाक डाउन लगाया गया है तब से लगातार सीतापुर रोड पर गरीब मजदूरों के लिए कुछ ना कुछ खाने पीने की व्यवस्था कराते रहते हैं। जिन लोगों के पास मार्क्स नहीं थे उनको मार्क्स भी उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर विधायक बीकेटी अविनाश त्रिवेदी,संतोष श्रीवास्तव व संदीप श्रीवास्तव,इटौंजा पूर्व मण्डल अध्यक्ष अतुल मिश्रा,अंजनी मिश्रा,सुधाकर अवस्थी,श्याम बहादुर,बृजमोहन गुप्ता, इटौंजा थाना प्रभारी नंदकिशोर अपनी समस्त टीम के साथ मौजूद रहे।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments