लखनऊ। । विधायक ने इटौंजा व्यापारियों के साथ की बैठक
इटौंजा-लॉकडाउन के कारण करीब 50 दिनों से बंद इटौंजा बाजार को खोलने को लेकर स्थानीय व्यापारियों के साथ बीकेटी विधायक अविनाश त्रिवेदी ने बैठक की और स्थानीय व्यापारियों से सुझाव मांगे इस मौके पर विधायक ने बताया कि क्षेत्रीय जनता के अपार समर्थन से हमारी विधान सभा में अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमित नही मिला है । और आप सभी की माँग जायज है ।
वही विधायक के मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि सभी व्यापारियों के सुझाव ले लिए गए है क्षेत्र के सभी लोगों को जरूरी सामान आसानी से मिल सके इस विषय पर विधायक ने उच्च अधिकारियों से भी वार्ता की गई है । इटौंजा बाजार की दुकानें सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये जल्द ही खोली जायेंगी । इस बैठक में विधायक के साथ कई व्यापारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
एडिटर-आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments
Post a Comment