अंश वेलफेयर फाउंडेशन ने ऋषि कपूर और इरफान खान को दी अपनी सच्ची श्रद्धांजलि
ऑनलाइन एक्टिविटी में भाग लेकर लोगों ने ऋषि कपूर और इरफान खान को दी अपनी सच्ची श्रद्धांजलि
लखनऊ ।
वर्ष 2013 से महिला सशक्तिकरण, कला व संस्कृति, अध्यात्म व ज़रूरतमंदो की आवश्यकता की पूर्ति का काम करती आ रही अंश वेलफेयर फाउंडेशन एक ऑनलाइन एक्टिविटी चला रही है।
संस्था की अध्यक्ष श्रद्धा सक्सेना ने बताया, उनकी आज की एक्टिविटी “ऋषि कपूर और इरफान खान को समर्पित थी। इस एक्टिविटी के माध्यम से संस्था ने दोनों दिग्गज कलाकारों को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी। एक्टिविटी के दौरान लोगों को दोनों में से किसी भी कलाकार के 5 अपने पसंदीदा गाने, उनकी फिल्मों के नाम और अपनी फोटो का कोलाज बना कर भेजना था।
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने दोनों पसंदीदा कलाकारों को अपने-अपने तरीके से याद करते हुए उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दी। फोटो भेजने वालों में तान्या मिश्रा, ऋषि श्रीवास्तव, मधुरिमा बाजपेई, मिनी सक्सेना, परी जौहरी, राखी लाखन, रचना कपूर, मीनाक्षी राय, पीयूषिका जायसवाल, अखिलेश मिश्रा, रितु गुप्ता, देवेंद्र सक्सेना, आभा सिंह, रीता सिंह पटेल, ऋचा तिवारी, ममता सिंह, सुनीता राय, श्वेता भारद्वाज, रचना अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, अर्चना गोस्वामी, नीरजा शुक्ला, अनिता शर्मा, अमृत कौर, शालिनी श्रीवास्तव, ज्योति किरण रतन, अंश सिंह, अनन्या मौर्या, अनुष्का सिंह, पंकज श्रीवास्तव, रेनुका सिंह, रेखा सिंह चौहान, ज्योत्सना खरे, अल्का सहाय, चंदा मिश्रा, निहारिका सिंह प्रमुख रहे।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936


Comments
Post a Comment