संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को लिखा पत्र।
लखनऊ
संतोष कुमार की रिपोर्ट
संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे ने अपील की है कि कोरोना आपदा के दौरान लाक डाउन से उत्पन्न हुए व्यापारियों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है अतः माननीय मुख्यमंत्री जी का ध्यान इस पत्र के माध्यम से आकृष्ट करना चाहता हूं । कि समस्त व्यापारियों का 3 महीने का बिजली का बिल माफ किया जाए । कुछ स्मार्ट मीटर जंप कर रहे हैं इसके कारण बिल अधिक संख्या में आ रहा है जिस वजह से व्यापारी बिल जमा करते समय काफी परेशान होता है बिल सुधार कराने के लिए पावर हाउसों का कई बार चक्कर लगाना पड़ता है समय से बिल नहीं जमा हो पाता है कृपया विद्युत वितरण केंद्रों की जांच करवाते हुए उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाए । लखनऊ में कुछ क्षेत्रों में नई लाइन पडना है कहीं-कहीं मार्केटो में पुराने सड़े गले पोलो में मकड़जाल जैसे तार लटके हुए हैं जिससे आए दिन कोई न कोई घटना हुआ करती है इन सभी परेशानियों को दूर किया जाए। हम सब व्यापारी उपभोक्ता अपनी मांगो को पूरा कराने के लिए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास करते हैं कि हम सब की मांगों को अवश्य पूरा किया जाएगा । मार्केट में सैनिटाइजेशन का कार्य करा रहे संगठन के पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं - राष्ट्रीय सचिव सौरभ गोयल ,युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष निखिलेश यादव ,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद दीक्षित , युवा प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष अर्पित मिश्रा पुरनिया अध्यक्ष गौतम सिंह राणा , बीकेटी इकाई अध्यक्ष वेद रतन सिंह है । संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय संरक्षक सूर्य नारायण तिवारी ने भी माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया है कि हमारा व्यापारी वर्ग हर परिस्थिति में सदैव सरकार व प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहते हैं सरकार को उन सभी व्यापारियों की समस्याओं का निदान करना चाहिए जिससे व्यापारी अपने जर्जर आर्थिक स्थिति से उबर सकें।
एडिटर-आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments
Post a Comment