द मदर्सलेप वेलफेयर फाउंडेशन ने 20 मिटर लम्बी नाली का निर्माण करवाया ।

लखनऊ

संतोष कुमार की रिपोर्ट

विधानसभा लखनऊ ब्लॉक सरोजिनी नगर पोस्ट कल्ली पश्चिम थाना  सपेरा बस्ती बंगाली खेड़ा पाठक पुरम देवी सिंह खेड़ा ,यहाँ सपेरों की बड़ी बस्ती है, 103 लोग लोहिया आवास योजना के अंर्तगत मिले घरों में रह रहे हैं तो कुछ लोग स्वयं छोटी छोटी झुग्गियों का निर्माण कर रह रहे हैं, लगभग 150 परिवार रह रहे हैं, पीने के पानी के नाम पर सिर्फ एक नल है, हेलोजिन लाइट की व्यवस्था भी अनिवार्य है।।।कई ऐसे लोग हैं जिनका राशनकार्ड नही बना है, लेबर कार्ड नहीं बना है, कई लोंगो के जन धन खाते सिर्फ नाम के लिए बने हैं किसी भी खाते में पैसे नहीं आये हैं,ब्लॉक प्रमुख के सेक्रटरी अमित सिंग से बात कहने पर उन्होंने बातों की सही जानकारी न देते हुए, उल्टे ही कार्यवाही करने जैसी बातों को तूल दी,
इन बस्तियों में गन्दगी को देखते हुए द मदर्सलेप वेलफेयर फाउंडेशन ने अपनी तरफ से पहल कर 20 मिटर लम्बी नाली का निर्माण करवाया... साथ ही घरों में राशन तथा फलफूल की व्यवस्था भी कराई, कोरोना की सही जानकारी करा कर वहाँ के लोंगो के बीच जागरूकता फैलाने का काम संस्था निरन्तर करती आ रही है।


एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments