स्कूल कॉलेज को फीस माफ करनी चाहिए- क्षमा बाजपाई
लखनऊ ।
आकाश शुक्ला की रिपोर्ट
भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति की महिला प्रदेश अध्यक्ष क्षमा बाजपेई ने कहा सरकार द्वारा दिए गए आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं स्कूल और कॉलेज फीस जमा को लेकर के पेरेंट्स पर बना रहे हैं दबाव करुणा महामारी लाख डाउन के चलते 3 महीने से व्यापारी या निजी नौकरी या छोटे-मोटे काम करने वाले लोगों का काम धंधा थप्पा है अब तो सभी पेरेंट्स को यही इंतजार था कि सरकार सख्ती से स्कूल कालेजों के साथ पेश आएगी जिसके कारण बंदी के टाइम की फीस बच्चों की नहीं जमा करनी पड़ेगी लोगों का घर चलाना रोटी खाना हुआ मुश्किल फीस कैसे जमा करें सरकारशक्ति के साथ पेश आएं तब सुधरेंगे स्कूल और कॉलेज जब स्कूल खुला ही नहीं तो फिर किस बात की श्याम जी वाजपेई प्रदेश मीडिया प्रभारी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहां इन सभी को मानवता का परिचय देना चाहिए और सभी स्कूल कॉलेज को फीस माफ करनी चाहिए।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments
Post a Comment