मंदिर की जमीन कब्जा करना चाहते है दबंग
मनोज तिवारी की रिपोर्ट ।
सीतापुर । बाबा सुरेश नाथ आयु 108 साल करीब ग्राम फत्तेपूर सादी पुर यांना ताल गाव जिला सीतापुर हनुमान मंदिर का पुजारी है । बिगत कई वर्ष से कुटिया बनाकर रहता है नित मंदिर के सफाई वा अन्य व्यवस्था देखता है। इसके पूर्व मंदिर की स्थिती बहुत ही खराब थी, जिसे पीड़ित द्वारा पुन्ह पूजा पाठ सुरू किया था। परंतु गाव के दबंग के द्वारा सजायाक्तता मुलजिम मदन पुत्र कल्लू जयराम पुत्र रामचरण, अशोक पुत्र बिंद्रा बन्सीलाल धोबी, संतोष कुमार बाबा ज्ञानदास ,संतोष पासी व फत्तेपूर सादीपुर के द्वारा साजीस रच कर मंदिर को कब्जा कर प्रार्थी को मारपीट कर भगा दिया । जिस का प्रार्थना पत्र थाना ताल गाव को दिनांक 10,12,20 को सुबह उपरोक्त बिपक्षीगण मंदिर परिसर मै आये और बेढकर सराब पीने लगे। जिसका पुजारी ने विरोध किया तो उसे मारा पीटा गया, उसी रात पुजारी को ज्ञानदास हिस्टरी सीटर के द्वारा धमकी भी दे गये कि मंदिर खेडकर भाग जावो नही तो मंदिर की जमीन में ही तुमको दफन कर दूंगा । उक्त घटना की सूचना थाना तालगाव वा पोलीस अधीक्षक सीतापुर के पीआरओ दी गई । कोई कारवाई नही हुई पोलीस ने खाना पुरती कर झूठा आश्वासन धेकर मामले को रफादफा कर दिया। इसके बाद रात में मदन पुत्र कल्लु के द्वारा दस बारा आदमी लेकर आये और पुजारी को गंदी गंदी गाली देकर अपमानित किया और लात घुसो से जमकर मारा पिटागया और लाठी लेकर गाव से भगा दिया गया और पुजारी से कहा जान से मार देंगे तुमको नही तो दिखाई मत पडना और बिपक्षी ज्ञानदास ने मंदिर पर कब्जा कर लिया। पुजारी के कपडे विस्तर भी जबरन कब्जा कर लिया जिसकी जानकारी पुजारी बाबा सुरेश नाथ कोतवाली मे दे चुका है फिर भी कोई सुनवाई नही हो रही है । अगर पुजारी मंदिर पर जाता है तो उसकी हत्या की प्रबल संभावना है , पुजारी ने मुख्यमंत्री , मानवाधिकार आयोग ,जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है ।
Comments
Post a Comment