एसडीएम व विधायक की मौजूदगी में गरीब जरूरमंदो को बांटे गये कंबल

सत्यवान पाल की रिपोर्ट
सूरतगंज बाराबंकी। ठंड का मार करीब एक हप्पते से लगातार जारी इतनी कड़ाके की ठंडक साथ ही तेज हवाएं भी चल रही है जिससे ठंडक का तापमान काफी ज्यादा बढ़ गया हैं। जिसको देखते हुए क्षेत्रीय विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने शनिवार को दुंदपुर छेदा स्थित परमेश्वर इण्टर कालेज में  जरूरतमंद लोगों को करीब 300 कंबल वितरण किया। विधायक जी ने कहा कि गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए हमारी सरकार लगातार निरन्तर कार्य कर रही हैं और हम सब लोगों का काम है गरीब जरूरमंदो  को उनका हक दिलाना ही हम सब का प्रयास है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि चहुवोर विकास कार्य तेजी से कराया जाय ताकि लोगों को रोजगार के लिए वांछित न रहना पड़े। और हो रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए  शासन द्वारा करीब , विधवा , विकलांग मजदूरो के लिए ढंड से राहत पाने के लिए कम्बल वितरण किये जा रहे हैं। इस मौके पर एसडीएम पंकज सिंह, जिलामंत्री शीलरत्न, परमेश्वर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य विरेश चंद्र वर्मा, योगेश तिवारी, रामचंद्र वर्मा, सूर्य प्रकाश मिश्र, पिंटू सिंह, अजय मिश्रा आदि तमाम लोगो उपस्थित रहे।।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
945485936

Comments