बख्शी का तालाब तहसील से ट्रेजरी बंद होने के कारण दर-दर भटकना पड़ता है स्टांप के लिए


===============================
लखनऊ । बीकेटी बार एसोसिएशन के महामंत्री आशीष कुमार सिंह एडवोकेट से बातचीत करने पर बताया गया कि बक्शी का तालाब तहसील से उपकोषागार बंद कर दिया गया है जिससे स्टाफ मिलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है रजिस्ट्री कराने के लिए 3 दिन पहले स्टाम के लिए अतिरिक्त पैसे देने पड़ते हैं उसके उपरांत अतिरिक्त शुल्क देकर 3 दिन बाद स्टांप मिलता है जिसमें 5000 / व ₹10 ₹20 ₹50 तथा ₹100 का स्टांप बिल्कुल नहीं मिल रहा है कोर्ट फीस एवं स्टांप के लिए ट्रेजरी चालान मुख्य शाखा भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ में जमा करना पड़ता है इस कारण क्रेता विक्रेताओं को रजिस्ट्री के लिए एक हफ्ता इंतजार करना पड़ता है भारतीय स्टेट बैंकबख्शी का तालाब शाखा  में ट्रेजरी चालान जमा करने की व्यवस्था उपलब्ध हो जाए तो यह समस्या कुछ हद तक ठीक हो सकती है। राजस्व का मामला होते हुए भी सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है जो बहुत ही सोचनीय विषय है।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments