परिवार व जिंदगी के लिए हेलमेट है ज़रूरी - पुष्कर सिंह


हरदोई ।

आदर्श बहुजन कल्याण समिति लखनऊ द्वारा जनपद हरदोई के अतरौली थाना, संडीला तहसील के ढिकुन्नी व कनौरा क्षेत्र में सेमिनार का आयोजन किया गया।
आज दिनांक 7:12 2020 को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से ग्राम ढिकुन्नी सुबह 10:00 से 1:00 बजे व ग्राम कनौरा दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक सेमिनार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ ढिकुन्नी ग्राम के ग्राम प्रधान व समिति के सचिव श्री बृजेश गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया । कोऑर्डिनेटर प्रवीण सक्सेना ने लोगों को सड़क सुरक्षा पर विस्तार से जानकारी दी तथा युवा समाजसेवी अरविंद कुमार वर्मा ने सड़क पर चेतावनी सिग्नल आदि के बारे में जानकारी दिया तथा लोगों को सड़क यातायात नियम का पालन करने की शपथ भी दिलाई। भूतपूर्व  CRPF ड्राइवर संजय प्रजापति में ड्राइविंग की सही जानकारी दी ,साथ ही ढिकुन्नी ग्राम प्रधान एवं कनौरा ग्राम प्रधान ने अपने समस्त क्षेत्रवासियों से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सड़क सुरक्षा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की । समाजसेवी पुष्कर सिंह ने लोगों को से मास्क लगाने और दो गज  दूरी रखने एवं करोना से बचाव के अन्य जानकारियां दी इस कार्यक्रम में संस्कृतिक टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा एवं कोरोनावायरस से बचाव हेतु सुंदर प्रस्तुति भी दी इस मौके पर प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया जिसमें गोविंद प्रसाद  शिवांशु जायसवाल राम दयाल सिंह आदित्य गुप्ता एवं सौम्या गुप्ता ने सही उत्तर देकर अपनी जागरूक होने का परिचय दिया दोनों स्थानों पर दोनों ग्राम प्रधानों ने सभी कलाकारों को एवं विजेताओं को मेडल व मोमेंटो देकर पुरस्कृत भी किया इस मौके पर संस्था के उपसचिव बदली सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे ।

एडिटर - आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments