व्यापारी नेता अंजनी कुमार पांडेय ने कानून मंत्री को दिया ज्ञापन


लखनऊ । दिनांक 22.12. 2020 को संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे कानून मंत्री माननीय बृजेश पाठक जी से मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा। पांडे जी ने कहा लखनऊ मोहनलालगंज  के व्यापारी पांडे जी की हत्या कर दी गई, पुलिस प्रशासन की घोर लापरवाही को देखते हुए व्यापारी समाज बहुत दुखी है । आए दिन व्यापारियों पर हो रहे हमले हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं, इनकी तुरंत गिरफ्तारी की जाए ।
 व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन की लचर रवैए में सुधार लाया जाए ।कानून मंत्री बृजेश पाठक जी ने त्वरित कार्यवाही करने की के लिए आश्वासन देते हुए कहा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय महासचिव नीलेश सिंह, राष्ट्रीय सचिव सौरभ गोयल, प्रदेश महासचिव बब्बू पांडे, प्रदेश संगठन सचिव विनोद अवस्थी, बख्शी तालाब इकाई अध्यक्ष वेद रतन सिंह, मीडिया प्रभारी प्रदीप सिंह, कार्यालय प्रभारी ऋषि सिंह इत्यादि पदाधिकारी एवं व्यापारी गण उपस्थित रहे।


एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments