खेल जगत में देश के प्रतिनिधित्व को बढ़ाना है तो खेलते रहना आवश्यक है। : ललन कुमार

बृजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ/बक्शी का तालाब | उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार को लखनऊ की बक्शी का तालाब (169) विधानसभा के ग्राम कठवारा में आयोजित हो रहे "माँ चंद्रिका देवी अष्टम क्रिकेट टूर्नामेंट" के फाइनल मैच में आज मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। फाइनल मैच कठवारा एवं देवराई रूखारा की टीम के मध्य हुआ। इस बड़े ही रोमांचक मैच में कठवारा ने देवराई रुखारा की टीम पर विजय हासिल की। 

मैच के दौरान पहुँचे ललन कुमार को समिति के सदस्यों ने सम्मानित किया। मैच के पश्चात विजेता टीम कठवारा एवं उपविजेता टीम देवराई रुखारा को सम्मानित किया। सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देते हुए ललन कुमार ने कहा कि:

आप सभी क्रिकेट प्रेमियों से मिले स्नेह और सम्मान का मैं आभारी हूँ। इस प्रकार के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होते रहना ज़रूरी है। खेल जगत में देश के प्रतिनिधित्व को बढ़ाना है तो खेलते रहना आवश्यक है। सभी विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ।


 एडिटर-आदर्श शुक्ला
    9454850936

Comments