मेरी पहचान कार्यक्रम झुग्गी बस्तियों के बच्चों को देश की मुख्य धारा से जोड़ने की एक मुहिम है - मानसी प्रीत
संतोष कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ । द मदर्स लेप वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संचालित फुलवारी पाठशाला के बच्चों ने संस्था द्वारा सुसज्जित मंच के द्वारा समाज को कोरोना से बचाव के लिए सन्देश देते हुए, सेफ्टी विथ वॉक थीम पर रैम्प वॉक के जरिये बच्चों ने दो गज दूरी,मास्क,सेनेटाइजर है ज़रूरी जैसे सन्देश को मंच द्वारा प्रदर्शित करते हुए समाज के लिए उदाहरणीय प्रस्तुति दी।।
कार्यक्रम का उदघाटन द मदर्स लेप वेलफेयर फाउंडेशन संस्था द्वारा संचालित फुलवारी पाठशाला के बच्चों,ने दिलीप यशवर्धन, डॉ उमंग खन्ना, अरुण प्रताप सिंह, मनोज सिंह चौहान, स्नेहलता सिंह तथा संस्था की अध्यक्ष मानसी प्रीत, सचिव मोहित सिंह चौहान,अमित सिंह ,इवेंट मैनजमेंट से तौसीफ अहमद, सूरज सिंह चौहान ,इत्यादि द्वारा किया गया।। संस्था द्वारा विगत 5वर्षों से झुग्गियों में रह रहे बच्चों के विकास के कार्य किये जा रहे हैं, मेरी पहचान कार्यक्रम झुग्गी बस्तियों के बच्चों को देश की मुख्य धारा से जोड़ने की एक मुहिम है, जिसके अंतर्गत संस्था बच्चों को अपने मंच द्वारा आत्मबल बढ़ाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन समय समय मे करती रहती है, संस्था की अध्यक्ष मानसी ने बताया कि चूंकि आजकल जब देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा, इसलिये इस बार संस्था का मुख्य अजेंडा सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंशिंग, मास्क का सही प्रयोग व सावधानी रखा गया।।
कार्यक्रम में मेरी पहचान सम्मान से सम्मानित किया गया जिनमें ,स्वेता भारद्वाज, अपराजिता भट्टाचार्य, श्वेता सिंह* शालिनी पांडे, दिपेश भार्गव, गूँजन वर्मा,मंजरी पांडे, प्रतीक भारद्वाज ,गौरव गुप्ता, आएशा आमीन, इमदाद इमाम, डॉ हिमांगी दुबे, श्रद्धा सक्सेना, अज़हर हुसैन, नेहा अग्रवाल, चंद्रिका यादव, डॉक्टर वैभव प्रताप सिंह ,मोहम्मद आरिफ, रोहित श्रीवास्तव, सरिता सिंह,रमेश मौर्या, प्रोफेसर के. सी पांडे, बलराज ढिल्लों,के. राशि बडालिया कुमार, धीरज पाण्डे, विनोद मिश्रा, राकेश पांडे इत्यादि सुप्रशिद्ध लोगों को सम्मानित किया गया।।कार्यक्रम मेरी पहचान में प्रदेश के सभ्रांत व्यक्तिव की विशेष उपस्थिति रही
विशिष्ट व्यक्तिव दिलीप यशवर्धन,मोहम्मद अली साहिल, राजेश मेहतानी,फ़िल्म कर्मी ,तथा रहमान शाह,,नीमा पंत,,नीलम श्रीवास्तव जी की विशेष उपस्थिति रही,कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से आये सुपर मॉडल्स की विशेष भूमिका रही,कार्यक्रम में सुपर मॉडल आस्था शुक्ला को मॉडल विथ गोल्डन हार्ट से सम्मानित किया, आस्था ने कई दिनों तक बस्ती के बच्चों को ग्रूमिंग क्लासेज दी थी।।
कार्यक्रम का संचालन प्रदीप शुक्ला तथा RJ राहुल द्वारा किया गया ।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment