पार्षद शीबा चाँद सिद्दीक़ी ने 20 लाख की लागत से बनी सड़कों का किया उद्घाटन

 संतोष कुमार की रिपोर्ट

लखनऊ । जानकीपुरम प्रथम  वार्ड की पार्षद शीबा चांद सिद्दीकी ने रविवार को दो सड़कों  का फीता काटकर उद्घाटन किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की वह अपने वार्ड के सभी मौहल्लों मैं सड़क, पेयजल व बिजली मूलभूत सुविधाएं लोगों को देने के लिए पूरी तरह प्रतिबंध है । सभी गलियों को पक्का बनवा दिया गया है और सभी मैं स्वच्छता के लिए भी कूड़े का प्रतिदिन उठाने का प्रयास किया जा रहा है।
 पूर्व पार्षद चांद सिद्दीकी ने लोगों से जानकीपुरम को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग की अपील की । उन्होंने बताया कि दोनों सड़कों को बनाने में बीस लाख की लागत आई है । इस अवसर पर आदर्श विहार कॉलोनी के लोगों के साथ क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments