चौकी प्रभारी महोना राजेश यादव ने गरीबो एवं जरुरतमंदो को ठंड से बचाने के लिए वितरित किए कंबल

बृजेंद्र कुमार की रिपोर्ट

महोना लखनऊ। पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज तंजीम उत्तर प्रदेश के बैनर तले नगर पंचायत महोना में सैयद रशीद मियां साहब की दरगाह पर रह रहे बीमार गरीब जरूरतमंद बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के उद्देश्य एवं सेवा भाव गरीबों की खिदमत करने के लिए नगर पंचायत महोना पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार यादव व हमराह रोहित जयंत व रोहित वर्मा एवं रामलखन ने मिलकर सभी गरीबों एवं जरूरतमंदों एवं बुजुर्ग महिलाओं पुरुषों को कंबल देकर ठंडक से बचने को कहा। वहीं पर पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता एवं पूर्व पार्षद सदस्य नगर पंचायत महोना मोहम्मद अकील ख़ान ने नगर पंचायत महोना प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सैयद रशीद मियां साहब की दरगाह पर सैकड़ों की तादाद में बीमार एवं बुजुर्ग गरीब असहाय लोग रहते हैं जहां पर न तो नगर पंचायत महोना प्रशासन ने अभी तक अलाव नहीं जला पाई है अकील खान ने कहा कि नगर पंचायत महोना अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी की लापरवाही की वजह से हमें लगता है कि नगर पंचायत महोना प्रशासन अलाव जलाने में सक्षम नहीं है, क्योंकि इस समय रात को कड़ाके की ठंडक एवं कोहरे की वजह से हाण कपा देने वाली  ठंड हो रही हैऔर कागजों पर अलाव जल रहे हैं  सैयद रसीद मियां साहब की मजार शरीफ पर दूर दराज सेआये हुए ज्यादातर गरीब बीमार एवं दुःखी  इंसान रहते हैं। जो ज्यादा गरीब एवं कमजोर तबके के लोग है  पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन उत्तर प्रदेश ने प्रदेश के समस्त जिलों में गरीबों एवं मजदूरों एवं बेसहारा वृद्ध लोगों को कंबल वितरित कर रहे हैं ।

एडिटर-आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments