गरीबों के चना पर डाला जा रहा डांका



आदित्य प्रताप सिंह राव
--------------------------------
बख्शी का तालाब। लखनऊ बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नरोसा  की सरकारी राशन की दुकान के दुकानदार द्वारा सरकार के फ्री खाद्यान्न के साथ मिलने वाला चना गायब राशन में प्रत्येक कार्ड धारक को पाँच किलो राशन कम दिया गया है । वहीं नवम्बर माह का सरकारी गरीबों का  चना सरकार द्वारा निशुल्क दिया जा रहा था वह हुआ हजम। वहीं के ग्रामीणों लोगों का आरोप है। की राशन दुकानदार द्वारा नवम्बर  माह केवल चावल और गेहूं का ही वितरण किया गया। चने के बाबत मे लोगों से  पूछा तो बताया गया की चानें की  सकल ही नहीं देखी नवम्बर माह में। कोटेदार  बीना यादव दुकानदार द्वारा बताया गया कि नवम्बर इस माह चना नहीं मिला है। जबकि अन्य दुकानों ने चने का वितरण किया हुआ है। महिगवां चौकी की एरिया में लम सम सभी गांवों में नवंबर माह का चना वितरण किया गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों को कई महीने चना चावल नमक इत्यादि हर संभव उपाय किए गए है । मोदी के द्वारा फ्री आफ कॉस्ट चना का वितरण नवंबर माह तक लेकिन बख्शी का तालाब  के क्षेत्र नरोसा गांव में बैठे दबंग कोटेदार बीना यादव के द्वारा नवंबर माह में चना वितरण ही नहीं किया गया वही के ग्रामीण प्रदीप, कल्लू राम, घनश्याम, अर्जुन, महेंद्र सिंह, आदि कई लोगों ने अपने दुख की आवाज स्थानीय मीडिया कर्मियों को बताई कि साहब लोगों नरोसा गांव में नवंबर माह में कोटेदार द्वारा चना ही नहीं दिया गया। नाम न छापने की शर्त पर लोगों ने यह बात बताई है। की गांव मे कोटोदार का आतंक ब्याप्त है । एक ओर कोविड-19 के चलते सरकार ने लोगों को भुखमरी के संकट से उबारने के लिए माह में दो बार राशन वितरण सुनिश्चित किया गया था । लेकिन वही सरकार की इस योजना पर पलीता लगाने का काम राशन दुकानदारों द्वारा लगातार करने की शिकायतें लोगों द्वारा किए जाने के बावजूद भी राशन वितरण विभाग के जिम्मेदार अपने कर्तव्यों का पालन न करने के कारण लोगों को नवम्बर महीने राशन के साथ चना दिखा गायब नहीं मिला ।  लोगों का आरोप है कि दुकानदार द्वारा बताया गया कि निशुल्क में मिलने वाला चना अब शासन द्वारा बंद कर दिया गया है। वितरण सिर्फ कागजों पर ही किया जा रहे है । खेल के कारण यह सब हो रहा है जबकि शासन स्तर पर राजस्व विभाग के कर्मचारी की देखरेख में राशन का वितरण होना चाहिए लेकिन ऐसा कहीं भी देखने को नहीं मिल रहा है । वही इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक बीकेटी से कई बार जानकारी हेतु फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया  वहीं लोगों ने बताया कि पूर्व में घटतौली की शिकायत की गई थी। जांच में क्या हुआ लोगों को जानकारी ना होने का मलाल है। ग्रामीणों में रोष व्याप्त है की कब तक गरीबों के राशन पर डाकां डाला जाता रहेगा। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि गांव के कोटेदार बीना यादव के देवर दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं वह समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत सदस्य भी है। वही गांव में आतंक का माहौल व्याप्त है इनके खिलाफ कोई बोलने को तैयार नहीं है ग्रामीणों का कहना है कि प्रत्येक कार्ड का धारक से अधिकारी संज्ञान में लेते हुए जांच करेंगे तो दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा फिर क्या होगी दबंग कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई या अधिकारी ही संज्ञान ले सकते हैं

क्या बोले जिम्मेदार
---------------------------
बख्शी का तालाब उप जिला अधिकारी नवीन चंद्र से जब इस मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि नरोसा गांव के सभी कार्ड धारकों से एक-एक कर पूछताछ की जाएगी और जांच करने के उपरांत सत्य पाया गया तो तत्काल प्रभाव से कोटा बर्खास्त या सस्पेंड कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments