उर्मिला मातोंडकर को महाराष्ट्र में MLC बनाएगी शिवसेना
संतोष कुमार की रिपोर्ट
मुम्बई । बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर भले ही लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाईं फिर भी उनकी राजनीतिक चमक फीकी नहीं होने वाली है। शिवसेना ने उनके लिए विधान परिषद की एक सीट पक्की कर दी है। शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार ने विधान परिषद में मनोनीत किए जाने वाले 12 उम्मीदवारों के नाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंपा है, जिसमें उर्मिला का भी नाम है।
बताया जा रहा है कि गठबंधन की ओर से हर पार्टी की ओर से 4-4 लोगों के नाम भेजे गए हैं और शिवसेना ने उर्मिला का नाम भी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास भेजा है। एक्ट्रेस के साथ ही एकनाथ खड़से , रजनी पाटिल जैसे कई लोग शामिल है। बता दें कि एक्ट्रेस का राजनीति में करियर ज्यादा लंबा नहीं है। एक्ट्रेस ने हाल ही में लोकसभा चुनाव 2019 से ही पहले ही राजनीति में प्रवेश किया था और वो कांग्रेस में शामिल हुई थीं।
इसके बाद उर्मिला ने नॉर्थ मुंबई सीट से कांग्रेस के बैनर तले चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें बीजेपी के गोपाल शेट्टी के सामने हार का सामना करना पड़ा था। बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड अदाकारा उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस के साथ अपना सियासी सफर शुरू किया, लेकिन यह सफर ज्यादा लंबा नहीं चला। उन्होंने बाद में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनका इस्तेमाल किया जा रहा है। अब एक्ट्रेस शिवसेना की ओर से महाराष्ट्र विधान परिषद् की सदस्य बनने वाली हैं।
एडिटर-आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment