भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति युनियन ने दिया ज्ञापन

संतोष कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ। आज दिनांक 06//11//2020 को भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति युनियन कि (6) सदसीय टीम ने एडीएम प्रशासन लखनऊ को ज्ञापन देकर वार्ता भी किया  जिसमें किसानों की पुराने ज्ञापन वा 15 सुत्रीय विभिन्न मांगों पर एडीएम प्रशासन जी ने एक हफ्ते के अंदर समस्त मांगों पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया

1//विद्युत विभाग के द्वारा जो बिजली के बढे बिल वा  
मीटरों में गड़बड़ी को लेकर गांव-गांव कैंप लगाकर सही किया जाए
2// क्रय केंद्रों पर सही तरीके से किसानों का धान नहीं लिया जा रहा है जिसकी जांच कराकर क्रय केंद्रों पर ठोस कार्रवाई की जाए
3// लखनऊ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी-छोटी नहरो की सफाई ना होने के कारण आलू और गेहूं की सिंचाई मैं बहुत बड़ी रुकावट है इनको तत्काल साफ करवाए हैं
4// लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वह आधार कार्ड बनवाने के लिए लंबी-लंबी लाइने लगवाना महीनों किसानों को दौडाया जा रहा हैं इस की उचित व्यवस्था की जाए
5// हमारे बच्चों के गिरते हुए शिक्षा के अस्तर को देखते हुए सभी स्कूलों को करोना की गाइडलाइन का प्रयोग करते हुए स्कूल खुलवाने की कृपा की जाए
6// भारतीय किसान श्रमिक जन शक्ती यूनियन के दर्जनों सदस्य अपने बैनर तले ब्लड डोनेट करना चाहते हैं इसके कैम्प की व्यवस्था करवाई जाय
7// जिला प्रशासन के द्वारा पराली वाले किसानों के ऊपर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं बीकेटी तहसील अंतर्गत ग्रामसभा अतरौरा में ग्लूकोज की फैक्ट्री खुला धुआ व प्रदूषण बहा रही है जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इसकी तत्काल जांच करवाई जाय 
8// महोदय सीतापुर रोड लखनऊ जाने वाली हाईवे पर प्रतिदिन टू व्हीलर वाय फोर व्हीलर गाड़ियों का छुटा जानवरों से रोड पार करने के कारण रोज दर्जनो एक्सीडेंट होते हैं इस पर तत्काल दोनों तरफ बायर केटिंग करवाई जाय
9// बीकेटी तहसील मैं सैकडो बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे हुए जिसकी शिकायत संगठन द्वारा दर्जनों बार की गई अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई
10// ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी खाद की दुकानों पर गेहू आलू की बुवाई में ज्यादा खाद की मांग को देखते हुए कालाबाजारी फिर शुरू हुई इसकी तत्काल जांच करवाई है
11//छुटा जानवर जो सरकारी गौशालाओं में बंद है उनके चारा व पानी की कोई व्यवस्था ना होने के कारण दर्जनों जानवर रोज मौत के मुंह में समा रही हैं इनकी तत्काल जांच करवाई है
12// लखनऊ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग की भारी संख्या में शिकायतें हैं जिसमें ट्यूबवेल का विद्युत भार जबरन बढ़ाना सिंचाई वाले ट्यूबवेल के ट्रांसफार्मर चोरी हो जाने के कारण नहीं लगाए जा रहे हैं इनकी जांच करा कर बदला जाएं और जो खराब हो उनको तत्काल सही करवाए 
13 ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के पोल व बिजली के तार जर्जर होने के कारण कई बार कई किसानों को जान से हाथ धोना पड़ा है इनको तत्काल में लगाया जाए
14// बिजली व राज्सव वा पुलिस संबंधी सभी अधिकारियों के सियुजी नम्बर पर गरीब मजदूर किसानो को बार बार दौडाना कई बार फोन करने पर ना उठाए जाने की बहुत ही शिकायतें हैं महोदय संबंधित अधिकारियों से वार्ता करके तत्काल निपटाया जाए
15//महोदय ठंड के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए देहात व ग्रामीण क्षेत्रों में वह शहर के चौराहों पर अति शीघ्र रेन बसेरा बनवाने की उचित व्यवस्था की जाए ।

ज्ञापन देने गए पदाधिकारी 
प्रदेश अध्यक्ष कमलेश यादव 
प्रदेश उपाध्यक्ष कमल मिश्रा 
जिला महासचिव रामगोपाल विश्वकर्मा 
ब्लॉक अध्यक्ष सोनू यादव 
जिला महामंत्री चन्दपाल जी
 जिला उपाध्यक्ष गणेश यादव बीकेटी 
जिला सचिव सफीक गाजी 
जिला सचिव पुनीत कस्यप सहित
 (6)सदस्य टीम उपस्थित रही


एडिटर - आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments