आज गोश्त की दुकान बंद रखने का निर्देश
(पत्रकार संतोष कुमार की रिपोर्ट)
लखनऊ । राज्य सरकार ने साधु टीएल वासवानी 25 नवंबर को मांसरहित दिवस घोषित किया है। इसके मद्देनजर नगर विकास विभाग में बुधवार को सभी निकाय क्षेत्रों में गोश्त की दुकानों और पशु वधशालाओं को बंद रखने का निर्देश दिया है।इस बाबत विशेष सचिव संजय सिंह यादव ने सभी मंडलायुक्त ,डीएम व नगर आयुक्तों और अधिशासी अधिकारियों को आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा है।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment