ग्राम प्रधानों और सचिवों ने किया शौचालय के निर्माण कार्ये में जमकर भ्रष्टाचार


शौचालय बना स्टोर घर-रखे जा रहे लकड़ी कंडे।।


AMA LIVE NEWS : राजधानी लखनऊ के तहसील बख्शी का तालाब  क्षेत्र के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत गॉवों मे शौचालय निर्माण मे प्रधान व सेक्रेटरी , ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया सामग्री से बनाए गए शौचालयों के प्लास्टर झरने लगे  व पल्ला प्रयोग करने से पहले उखड़ गए है निर्माण के कुछ दिन बाद ही जीर्णशीर्ण दशा मे दिखाई देने लगे है बने शौचालयों को देखने से प्रतीत होता है कि घटिया निर्माण सामग्री से आनन-फानन में शौचालय बनाकर तैयार कर दिया है वही जिम्मेदार अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किए बिना ही सही बता कर शौचालय की रकम को बंदर बॉट कर लिया । स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार घटिया शौचालय बना कर पात्र लाभार्थियों की फोटो और साइन भी करा लेते हैं  अधिकारी भी गॉव मे जाने के बजाए आफिस मे बैठे कागजों पर जांच आख्या रिपोर्ट भी लगा देते हैं यदि हिम्मत कर के किसी ग्रामीण के द्वारा शिकायत की गई तो उसे परेशान किया जाता है और शिकायत पत्र को कूड़े खाने में डालकर अनदेखा किया जाता है। ऐसे गॉव वासियो का कहना है।
            ताजा मामला बख्शी का तालाब तहसील की ग्राम पंचायत मलूकपुर नवा पुरवा गोहना खुर्द राजा गढा गांव का है जहां घरों में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत प्रधानों द्वारा ठेकेदारों से शौचालय बनवाए गए थे। ये शौचालय बनने के कुछ दिनों बाद ही दयनीय अवस्था में पहुच गए है।
           नवापुरवा गांव के निवासी रामकिशन पुत्र रामपाल के नाम से बनाया गया शौचालय पूरी तरह से जज्जर हो गया है जबकि इसी शौचालय के बगल में  मेवालाल पुत्र बृजलाल के शौचालय भी खण्ड हार मे तब्दील हो गया है और उसमें लकड़ी कंडे भरे हुए हैं। इंदारा मंझोरिया, असनहा ,उसरना, अटेसुआ, माधौपुर भाखामऊ,कुम्भरावां, पहाड़पुर शिवपुरी, रसूलपुर कायस्थ ,राजापुर ,हरधौरपुर ,अतरौरा अनेकों पंचायतों में ओडीएफ अभियान के तहत ठेकेदारों द्वारा बनाए गए । अनेक ऐसे शौचालय हैं जो मानक के अनुरूप निर्माण नहीं होने के चलते खाऊँ कमाऊ नीति के अनुसार घटिया सामग्रियों से बनाये गये थे । किसी मे सिट नही तो किसी मे पाईप ही नही लगी या गायब है या फिर पाईप बैठ गई है वैसे शौचालय को लेकर जब तक स्वयं जन जागरूकता नही होगी तो गॉव मे बने इज्जत घर  अनुपयोगी साबित होते रहेगें और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते रहेगे ।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments

Post a Comment