महाराष्ट्र राज्य परिवाहन राजुरा डेपो के गैर जिम्मेदार मैनेजर की लापरवाही
(प्रिया जाम्बरे की रिपोर्ट)
कर्मचारी और पैसेंजर की जान की परवाह ना करते हुये, कर्मचारी ढाकने को लोकल बस की दे दी चालक और वाहक की जिम्मेदारी
चंद्रपुर (महाराष्ट्र)
दिनांक 17/11/2020 को महाराष्ट्र राज्य परिवाहन (एस टी महामंडल) राजुरा डिपो की बस क्र. एम एच 34- 07 , सी - 9418 राजुरा गडचांदुर बस में एक ही व्यक्ति ढाकने नामक कर्मचारी से वरिष्ठ अधिकारी राजुरा डिपो मैनेजर मेश्राम साहाब ने चालक और वाहक (driver/ conductor) की जिम्मेदारी सौपी है। अकेला कर्मचारी आँर्डनरी बस में बुकिंग करेगा, हर पैसेंजर को बेल बजाकर बस स्टाप पर उतारेगा फिर बस चलायेगा इस से कर्मचारी को दोनों पार्ट निभाने में दिक्कत होने की संभावना है। इस कारण उनकी जान को धोखा होने की संभावना है। अगर हायवे पर ड्राइवर को कुछ हुआ तो पैसेंजर को भी नुकसान होगा। पैसेंजर की जान भी जोखीम में है। इस बात पर आदर्श मीडिया एसोसीएशन के पदाधिकारीयों ने आवाज उठाई और राजुरा डी एम मेश्राम साहाब को फोन के माध्यम से बात की तब महोदय का जबाब था की कर्मचारी की कमतरता के कारण कन्डाक्टर नहीं है। एक ही कर्मचारी को दोनो काम करने पडेंगे। महाराष्ट्र राज्य परिवाहन, एस टी महामंडल के अधिकारी कर्मचारी और पैसेंजर की जान का जोखिम कैसे ले सकते, इतने गैरजिम्मेदार कैसे हैं ये अधिकारी, मेश्राम सर के वरिष्ठ अधिकारी पाटिल सर से बात करने पर पता चला की कर्मचारी के कमी के कारण ये कदम उठा रहे हैं ।।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment