सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए मैं शुभकामनाएँ देता हूँ। : ललन कुमार



लखनऊ/बक्शी का तालाब | उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बीते दिनों बक्शी का तालाब (169) विधानसभा के भाखामऊ के मेक्रोलेट क्रिकेट ग्राउंड में मधुकर मोहन द्वारा आरंभ हुए जय माता दी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया था। आज टूर्नामेंट के फाइनल में लखनऊ के योर्कर क्रिकेट क्लब ने मधुबनी (बिहार) के रॉयल क्रिकेट क्लब को हराकर ट्राफी पर कब्ज़ा हुआ। 

फाइनल मैच के उपरान्त सभी खिलाड़ियों को पुरूस्कार देते हुए ललन कुमार ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि एक युवा होने के नाते मैं खेल के महत्व को समझता हूँ एवं खिलाड़ियों को हर संभव सहायता प्रदान करूँगा। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता दोनों टीमों की हौसलाफज़ाई करते हुए उज्जल भविष्य की कामना की।

पैकरामऊ में आयोजित हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम छग्गापुर ने टीम पैकरामऊ को हराकर टूर्नामेंट जीता। ललन कुमार ने पुरूस्कार वितरण समारोह में पहुँचकर खिलाड़ियों को उपहार देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

एडिटर आदर्श शुक्ला
9454850936


Comments