भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के सैकडो किसानो ने सीतापुर लखनऊ नेशनल मार्ग को किया जाम
लखनऊ । आज दिनांक -27//11//2020 को भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के राष्ट्रीय कोर कमेटी के आदेश पर सैकडो किसानो ने सीतापुर लखनऊ नेशनल मार्ग को चक्का जाम करके , 3 सूत्री अध्यादेश को वापस करने के लिए महामहिम राज्यपाल जी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम बख्शी तालाब लखनऊ को सौंपा गया । इसके बाद किसानों की टीम एफसीआई बीकेटी के गोदाम पर पहुंची , जहां पर सैकड़ों किसानों को फर्जी टोकन बांटे गए । कांटा चेक करने पर घटतौली मिली, किसानों का धान ना लेकर सीधे व्यापारियों से बगैर लिखा पढी धान लिया जा रहा है । जिस पर किसानों ने हंगामा किया तब एसएचओ बीकेटी पहुंचे और उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । तब किसान शांत हुए फिर किसानों की टीम एफसीआई पहाड़पुर चौराहा कुम्हरावा रोड पहुंची । जहां क्रय केंद्र पर छुट्टी का बहाना देते हुए सचिव महोदय नदारद मिले । बिचौलियों का धान सिधे लिया जा रहा था कई दर्जनो किसान 20 नंबर और 40 नंबर 44 नंबर टोकेन लिए घूम रहे हैं टोकेन नंम्बर 75" का धान सिधे बिचौलियों के द्वारा धड़ल्ले तौल चल रही है। जिसकी शिकायत प्रदेश अध्यक्ष कमलेश यादव जी के द्वारा फोन से एसडीएम साहब को अव्गत करवाया गया। एसडियम महोदय ने जाच कराकर लिखित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तक सभी किसान शांत हुए ।
जिस में उपस्थित किसान पदाधिकारी
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मान सिंह जी
प्रदेश अध्यक्ष कमलेश यादव
जिला उपाध्यक्ष लखनऊ गणेश यादव
जिला अध्यक्ष बाराबंकी रामचंद्र जी
जिलाध्यक्ष सीतापुर अमर सिंह यादव जी
जिला महासचिव सीतापुर चंद्रपाल जी
जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रीना शर्मा जी
मंडल महामंत्री लखनऊ तेज कुमार जी
युवा मंडल अध्यक्ष अभिषेक सिंह जी
तहसील अध्यक्ष बीकेटी राम सागर यादव जी
जिला सचिव सफीक गाजी मोहिनी रावत"उषा देवी" राजकुमारी"बबलू भाई"लल्ली यादव"लालजी" आन्द भाई"स्वयमबीर सिह बिमल भाई लवकुश गुप्ता युवा जिला अध्यक्ष
जिला उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा जी
युवा जिला उपाध्यक्ष सुरज रावत
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment