पुलिस ने हटवाया रोड पर से अतिक्रमण

जेसीपी के आदेश का दस दिन बाद नादान महल रोड़ पर दिखा असर

संतोष कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ। बारावफात से दो दिन पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जेसीपी नवीन अरोड़ा ने भारी पुलिस बल के साथ अमीनाबाद से लेकर पुराने लखनऊ के हैदरगंज चौराहे तक पैदल फ्लैग मार्च किया था।
उस दौरान नादान महल रोड पर हुए अतिक्रमण को लेकर नराज होने हुए अतिक्रमण को हटाने व कार्यवाही के सख्त आदेश दिये थे।
मंगलवार की सुबह ग्यारहा बजे से खजुहा चौकी प्रभारी सुनील कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ सड़क पर किए अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सड़क पर खड़ी दो पहिया वाहन का ई चालान किया वही पान्डेयगंज चौकी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह भी पुलिस टीम के साथ रकाबगंज ढाल से नहेरूक्रास चौराहे तक अतिक्रमण को हटवाया व दुबारा अतिक्रमण करने पर सख्त  र्कायवाही का आदेश दिया।

एडिटर-आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments