बाराबंकी । सड़क किनारे मिला युवती का शव ,आवारा कुत्ते नोच रहे थे

सत्यवान पाल की रिपोर्ट
सूरतगंज बाराबंकी । थाना रामनगर के अंतर्गत सड़क किनारे पड़े बोरे को आवारा कुत्ते नोच रहे थे, शक़ होने पर ग्रामीणो ने पास जाकर देखा तो बोरे से बाहर निकले युवती के हाथ को देख कर ग्रामीणों के होश उड़ गए , आनन फानन में पुलिस को मामले की खबर करी गयी , मौके पर पहुची पुलिस ने युवती के शव को बोरे से बाहर निकलवाया तो शव शुक्रवार को मीरपुर निवासी युवती का पाया गया जो शुक्रवार को अचानक घर से लापता हो गयी थी और उसके परिजनों ने गांव के ही एक युवक को नामजद करते हुए मुकदमा भी दर्ज कराया था । घटना की सूचना मिलने पर जिले के सांसद उपेन्द्र रावत भी मौके पर पहुचे और पुलिस को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया ।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments