बाराबंकी । आज 5 नवंबर को भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुटके पदाधिकारियों के द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री संबोधित 11 सूत्री ज्ञापन जिला बाराबंकी के प्रतिनिधि के रूप में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा । ज्ञापन की मुख्य समस्याएं ग्रामसभा दरावा विकासखंड निन्दूरा जिला बाराबंकी मेंआ पात्रों को आवास तथा सूची से अलग होकर आवास दिए जाने मानक विहीन शौचालयों की जांच तथा बिना कार्य किए पैसा निकाले जाने की जांच ।ग्रामसभा सैन्दर विकासखंड निन्दूरा में अनुसूचित जाति के लोगों को मिलने वाले प्रधानमंत्री आवास दूसरे लोगों को दिया गया शिकायत पर रिपोर्ट में भी उल्लेख किया गया फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई | ग्राम सभा में की गई धांधली की जांच करने अजय सिंह द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की गई थी कमियों को छुपाने के लिएजांच अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता को झूठा साबित करते हुए प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया इसी को लेकर शिकायतकर्ता के खिलाफ ही मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया जांच अधिकारी व मुकदमा दर्ज कराने वाले के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराते हुए शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा तत्काल खत्म कराया जाए | ग्राम बबुरी गांव विकासखंड बनीकोडर तहसील रामसनेहीघाट जिला बाराबंकी के फर्जी राशन कोटा लाइसेंस को निरस्त करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया जाए ग्राम दिलोना परगना सूर्य पुर तहसील रामसनेहीघाट की .चकमार्ग गाटा संख्या 352 अधिकारियों से कर्मचारियों तक लिख कर दिया जाता हैकि अतिक्रमण है फिर भी मौके पर खाली नहीं कराया जाता है तत्काल खाली कराया जाए उपरोक्त समस्याओं का समाधान 18 नवंबर 20 20 से पूर्व ना होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन गन्ना कार्यालय बाराबंकी में किया जाएगा। ज्ञापन देते वक्त प्रदेश महासचिव डीएनएडीएनएस त्यागी जिला अध्यक्ष माया राम यादव अजय सिंह जिला प्रभारी प्रेम सिंह जिला महासचिव राजेश कुमार गुड्डू सिंह तोमर जितेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment