मुलायम सिंह यादव का 82 वां जन्मदिन मनाया पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज तंजीम ने

संतोष कुमार की रिपोर्ट
महोना/लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक भारत के पूर्व रक्षा मंत्री प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान सांसद आली जनाब मुलायम सिंह यादव साहब की यौमे पैदाइश की खुशी में पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन उत्तर प्रदेश की जानिब से नगर पंचायत महोना के कार्यालय में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया उनकी सेहत याबी की दुआ की गई और दीर्घायु होने की ऊपर वाले से कामना की  मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर गरीबों  बेसहारा वृद्ध लोगों को मिठाई फल एवं दवाइयों का वितरण कर मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन की खुशी मनाई गई जहां पर मौजूद पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे मुलायम सिंह यादव के जीवनी पर रोशनी डालते हुए पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता पूर्व पार्षद सदस्य जिला नीति आयोग मोहम्मद अकील खान ने मुलायम सिंह यादव के द्वारा किए गये प्रदेश  के  चौमुखी विकास के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लेते हुए समाजवादी पार्टी की सरकार 2022 में बनाने का संकल्प के साथ गरीबों के साथ पिछड़ों के साथ दलितों के साथ अल्पसंख्यकों के साथ न्याय पूर्वक तरीके से महिलाओं किसानों नौजवानों बेरोजगारों को शह सम्मान जीने का रास्ता समाजवादियों ने ही नहीं दिखाया है जन्मदिन के मौके पर कार्यालय पर मौजूद पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद आदिल खान, प्रदेश महासचिव मोहम्मद रईस, प्रदेश सचिव हासिम उद्दीन बेग, प्रदेश सचिव लाईक अहमद खान, प्रदेश सचिव इसहाक मोहम्मद, इमरान शाह, मुशीर अहमद, शमीम उद्दीन बेग एडवोकेट ,इकबाल अफजल, इलियास अहमद, वसीम अहमद, पूर्व पार्षद मोहतरमा शाहीन बेगम, तौहीद  खान, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत महोना रेशम देवी, समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष रमेश चंद्र रावत बाबूजी, रामकुमार एडवोकेट, पुतान रावत, हासिम कुरेशी, शकील इदरीसी, मोहम्मद आरिफ के अलावा बहुत से पदाधिकारी मौजूद थे ।

एडिटर-आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments