संपादक पर शराब तस्कर पिंन्टु, सतीश, प्रदिप वाढई ने किया जानलेवा हमला ।।

        चंद्रपुर 
(प्रिया झम्बरे की रिपोर्ट)
महाराष्ट्र मेट्रो के संपादक पर शराब तस्कर पिंन्टु, सतीश, प्रदिप वाढई ने किया जानलेवा हमला ।।

रामनगर पुलिस थाना चंद्रपुर में डिजीटल इंडीया एसोसिएशन के पदाधिकारीयों दिया निवेदन ।।

महाराष्ट्र मेट्रो के संपादक रोहित तुराणकर जी पर उन्ही के पडोस में रहने वाले अवैध दारु विक्री करने वाले पिंन्टु, सतीश, प्रदीप वाढई ने जानलेवा हमला किया। तुराणकर जी एक मिडीया कर्मी हैं। लोकशाही का चौथा स्तंभ। हर दिन मिडीया कर्मी को पुलिस थाना कवरेज लेने के लिए जाना पडता है। लेकीन अवैध शराब व्यवसाय करने वाले पिंन्टु, सतीश, और प्रदिप ने शक के दायरे में लेकर, रोहित तुराणकर जी पर तलवार से जानलेवा हमला किया जब रोहित सर की माताजी अपने बेटे को छुडाने गये तब वो भी घायल हुये, जिस एरिया में आरोपी शराब बिक्री करते है वहा पर इन शराब तस्करो की दहशत है। इस से पहले भी रोहित तुराणकर जी को आरोपीयो ने गाडी से कुचलकर मारने की कोशिश की थी लेकीन तब भी तुराणकर जी दुर्घटना होते होते बच गये। पुलिस ने ऐसे आरोपियों पर कडी कारवाई करनी चाहिए ।।

चंद्रपुर जिले में शराब बंदी है फिर भी पुलीस और नेता के आशीर्वाद से खुलेआम अवैध शराब की विक्री हो रही है। इसका भुगतान हर बार पत्रकार को ही करना पड रहा है। जिले के बार्डर पर पुलिस बंदोबस्त होने के बावजूद भी जिले में शराब कैसे आती पत्रकार और जनता के सामने बहुत बडा सवाल खडा हो रहा है ।

संपादक रोहित तुराणकर जी पर दो बार अवैध शराब के व्यापारीयों  ने जानलेवा हमला किया, लेकीन पुलिस इसपर कोई कारवाई नहीं कर रहे। आज डिजीटल इंडीया एसोसिएशन के सभी पदाधिकारीयों ने पत्रकार भाई पर बार बार जानलेवा हमला करने वाले आरोपियो पर आय पी सी धारा 425,307 अंतर्गत गुन्हा दर्ज करके आरोपीयों को तड़ीपार  करने की मांग की है।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments