चंद्रपुर जिले में 25 सितंबर से 1 अक्टुबर तक जनता कर्फ्यू

प्रिया झाम्बरे की रिपोर्ट
चंद्रपुर जिला प्रशासन और पालकमंत्री महोदय ने दिनांक 21/09/2020 को नियोजन भवन में सभी व्यापारी वर्ग, राजकीय पक्ष के जिला अध्यक्ष, संस्था के पदाधिकारीयों के समक्ष चंद्रपुर जिले में जनता कर्फ्यू लगाकर कोरोना वायरस से बढ रहे पाँसिटीव्ह मरीजो की संख्या पर रोक लगाने के लिए सात दिन का जनता कर्फ्यू का निर्णय मिटींग में लिया गया । जिला कलेक्टर महोदय, पालकमंत्री महोदय और बाकी उपस्थित मान्यवर ने यह निर्णय सोच समझकर लिया होगा, लेकीन एक सवाल यह हैं की क्या जनता कर्फ्यू लगाने से या मास्क ना लगाने पर 500/- दंड वसुलना सही है। पालकमंत्री जी के निर्णय का गलत फायदा जनता नही बल्कि इन्ही के प्रशासन के लोग उठाते है। यह बात उतनी ही सही है। एक आम व्यक्ति दुप्पट्टा या रुमाल का इस्तेमाल करे तो प्रशासकीय कर्मचारी कहते हैं की मास्क लगाओ वरना 200/- रुपये दंड लिया जाता था अभी 500/- रुपये लिया जाएगा ये बिल्कुल गलत है। इससे जनता को पनिशमेंन्ट नही बल्कि नुकसान होगा। जनता कर्फ्यू से फायदा तब होगा जब जिला प्रशासन सरकारी अस्पताल के डॉक्टरर्स पर रोक लगाये, सरकारी अस्पताल के प्रसुती वार्ड में एक बेड पर अलग अलग गाँव और परिवार के दो मरीज बिना मास्क लगाये, कैसे जनता कोरोना संक्रमित नहीं रहेंगे । सिव्हिल सर्जन राठोड सर और मोरे सर के आँफिस के बीचोबिच प्रसुती वार्ड हैं और इन का ध्यान नहीं। इस बात की जानकारी आदर्श मीडिया ने मोरे सर, सोनारकर को दी जनता ने लाइव देखा फिर भी जनता कर्फ्यू कोरोना संक्रमित पेंशट की संख्या करने के लिए, आम लोगो को खुद की जान की फिक्र है। लेकीन पहले सरकारी कर्मचारी इस बात पर ध्यान देना आवश्यक है। 

तिन दिन पहले मुझे एक कोरोना पाँसिटीव्ह पेशंट का मैसेज आया की कोविड सेंटर पर गरम पाणी की सुविधा नहीं है। टेम्प्रेचर चेक करने के लिए थर्मामीटर नहीं है। पाँसिटीव्ह पेशंट के लिए छोटी छोटी सुविधा उपलब्ध करवाना चाहिए। इसकी जानकारी भी हमने कलेक्टर महोदय जी को दी है। डाँक्टर, नर्स सफाई कर्मचारीयों की कमी है। आम जनता को अनेक असुविधाये हो रही है। 

जनता कर्फ्यू लगाने के विरोध में नहीं है। जिला प्रशासन और यहा के हर सुशिक्षित वर्ग, हर प्रतिष्ठान व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है की इस कोरोना महामारी से लढे और चंद्रपुर जिले की जनता को सुरक्षित रखे लेकिन ये जनता कर्फ्यू तब कामयाब होगा जब आम जनता को भुखमरी से बचाया जाये। पिछले तिन महीने से ए पी एल कार्ड धारको को राशन नहीं मिल रहा। बिपीएल, अंतोदय वालो को तो फ्री का और पैसे वाला राशन मिल रहा लेकीन अंदाज से चंद्रपुर जिले में 6 लाख  ए पी एल कार्ड धारक है। उनका क्या???  सब से बडा सवाल हैं। जिला कलेक्टर, पालकमंत्री महोदय, एम .पी. महोदय , एम एल ए महोदय जी ने इस गंभीर विषयों पर ध्यान देना चाहिए, लाँकडाऊन का फायदा उठाकर सब्जी भाजी से लेकर जरुरत की हर चीज दुगनी दरों में बेच रहे। दो दिन गरीब काम पर ना जाये तो घर पर जरुरत के
का सामान नहीं आता इसका जिम्मेदार कौन???  इन सभी छोटी छोटी गंभीर विषयों पर ध्यान दें तब चंद्रपुर जिले में जनता कर्फ्यू का फायदा हर आम व्यक्ति और शासन प्रशासन को हो सकता है। चंद्रपुर जिले में कोई भी पक्ष के लोग जिला प्रशासन के निर्णय के खिलाफ नहीं लेकिन सभी को यही चिंता लगी है की सर्वसामान्य आम जनता का क्या होगा, जनता के हीत में कोई ठोस निर्णय ले , हम सभी जनता के साथ और जिला प्रशासन के निर्णय में साथ खडे रहेंगे ।।


एडिटर - आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments