भारतीय किसान यूनियन (धर्मेन्द्र) गुट ने की पंचायत
सीतापुर ।
आज दिनांक 22 सितंबर 2020 को भारतीय किसान यूनियन (धर्मेन्द्र) गुट की पंचायत सीतापुर जिले की सिधौली डांक बगले में सम्पन हुई जिसमें कोरोनकाल के आये हुए संकट की चर्चा हुवी तथा किसानों के गन्ना की पर्ची व गन्ना भुकतान , अवारा पशुवों , यूरिया , किसान विधयेक आदि को लेकर चर्चा कर मुख्यमंत्री से सम्बंधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सिधौली को दिया गया और संगठन में नए पदाधिकारियो को कार्यभार भी दिया गया । कार्यक्रम में रास्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रास्ट्रय उपाध्यक्ष शुभम सिंह सिकरवार ,रास्ट्रीय संगठन मंत्री विष्वनाथ पाल , प्रदेश अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह,प्रदेश महामंत्री राममोहन यादव , प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष विश्कर्मा , प्रदेश अध्यक्ष युवा ,विष्णु प्रताप सिंह ,प्रदेश महासचिव शाहबाज़ अहमद ,मंडल संगठन मंत्री अरविंद वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment