बी०केटी- विधायक ने इटौंजा में किया नलकूप का शिलान्यास

लखनऊ ।

इटौंजा- बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत इटौंजा के वार्ड-4 में पेयजल की व्यवस्था   के लिए नलकूप का शिलान्यास किया ।वही विधायक के मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि करीब 29 लाख रुपये की लागत से बनेगा नलकूप जिससे करीब 160 घरों के लोगो को मिलेगा पानी उक्त कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी व अधिशासी अधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह व सभासद संध्या अवस्थी ,सुधकार अवस्थी दीपक त्रिवेदी तिरंगा महाराज सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
    9454850936

Comments