पुलिस ने भटके हुए व्यक्ति को किया परिवार के सुपुर्द

लखनऊ 
पीयूष द्विवेदी की रिपोर्ट ।

इटौंजा लखनऊ। इटौंजा पुलिस रात्रि में भ्रमण के दौरान टोल प्लाजा के कर्मियों के द्वारा इटौंजा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सीतापुर हाईवे टोल प्लाजा पर एक आदमी रास्ता भटक कर आ गया हैं इस सूचना पर उप निरीक्षक मुंसीर आलम व कांस्टेबल राहुल कुमार व होमगार्ड रणजीत सिंह मौके पर पहुंचकर भटके हुए व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम हनुमान पुत्र विक्रम निवासी निवियनपुरवा थाना ललिया जिला बलरामपुर बताया। भटके हुए व्यक्ति को सकुशल थाना लाकर कई दिनों से भूखे प्यासे व्यक्त को खाना खिलवाकर उसके परिवार वालों को सूचना करके परिवार वाले इटौंजा थाने पर आकर परिवार वालों ने बताया कि हनुमान मजदूरी करने के लिए घर से चिनहट लखनऊ के लिए आया था। लेकिन चिनहट न पहुंचकर भटकते हुए इटौंजा चला आया इटौंजा थाना प्रभारी अवनीश कुमार इटौंजा पुलिस ने भटके हुए व्यक्ति हनुमान को परिवार वालों के सुपुर्द किया‌ गया है।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454950936

Comments