शिवपुरी में सोनू की हत्या करने वाले अशोक ने की खुदकुशी

पीयूष द्विवेदी
बीकेटी लखनऊ। थाना बख्शी का तालाब के अंतर्गत ग्राम शिवपुरी में बुधवार को अशोक नामक युवक की लाश सुबह के समय गांव के बाहर एक पेड़ पर लटकी मिलने से गांव में भय का माहौल हैं। बना हुआ है आपको बता दें दिन मंगलवार को सोनू नामक व्यक्ति की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई थीं। मृतक सोनू के रिश्तेदारों द्वारा अशोक के खिलाफ सोनू की हत्या का मुकदमा बीकेटी थाने में दर्ज कराया गया था। घटना के समय से अशोक फरार चल रहा था। बुधवार को अशोक की लाश अपने ही गांव के बाहर मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। बीकेटी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया की सोनू की हत्या के पश्चात से छानबीन की जा रही थी किन्तु अशोक की लाश मिली है मृतक अशोक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं बीकेटी थाना प्रभारी निरीक्षक के अनुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments