जानकारी देने के बावजूद भी जिला प्रशासन नींद में, भ्रष्टाचार को बढावा अधिकारीयों के छत्रछाया में ????
तहसीलदार, एस डी ओ, सहा. दुय्यम निबंधक, तथा जिलाधिकारी कार्यालय चंद्रपुर इनके एरीया में कोरोना वायरस महामारी के नाम पर स्टँम्प वेंन्डर कर रहे जनता की मनमानी लुट !!
जानकारी देने के बावजूद भी जिला प्रशासन नींद में, भ्रष्टाचार को बढावा अधिकारीयों के छत्रछाया में ????
AMA Live News Portal
चंद्रपुर जिला प्रशासन कार्यालयों के बिचोबिच, स्टँम्प वेंन्डर की दुकान है। उसी के सामने सहा. दुय्यम निबंधक कार्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय है। दिनांक 23/09/2020 को अरुण करमरकर नाम के व्यक्ति को स्टँम्प पेपर की जरुरत थी इसलिए वो स्टँम्प पेपर लेने गया, उसने आदर्श मीडिया एसोसिएशन के पदाधिकारीयों को पहले ही बताया की 100/- स्टँम्प पेपर 110/- रुपये में बेचते है। तब अरुण के साथ आदर्श मीडिया एसोसिएशन की महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्षा प्रिया झाबंरे, महाराष्ट्र प्रदेश सचिव युवराज गजभीये, चंद्रपुर जिला अध्यक्षा अनुला सरकार स्टँम्प वेंन्डर कक्ष में गये तब अरुण शिंदे मँडम के पास स्टँम्प पेपर लेने गया, स्टँम्प पेपर लेने के बाद शिंदे मँडम अरुण से 110/- रुपये मांग लिए तब आदर्श मीडिया एसोसिएशन ने शिंदे मँडम से पुछा की 110/- रुपये किस बात के तब शिंदे मँडम कहने लगी की कोरोना महामारी और लाँकडाऊन के कारण हम 10/- रुपये ज्यादा ले रहे, लेकीन सच तो ये है की कोरोना के पहले से ही दुय्यम निबंधक महोदय के आशीर्वाद से ये भ्रष्टाचार हो रहा है।
कोरोना महामारी और लाँकडाऊन से पहले भी आदर्श मीडिया एसोसिएशन की और से स्टँम्प वेंन्डरो की शिकायत सहा. दुय्यम निबंधक महोदय जी से लिखीत स्वरुप में की गयी थी, लेकीन महोदय ने स्टँम्प वेंन्डरो पर किसी प्रकार की करवाई नहीं की, इसीलिए शिंदे मँडम जैसे स्टँम्प वेंन्डर बन कर जनता को खुलेआम लुट रहे। गरीब पक्षकार का मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। ये सहा. दुय्यम निबंधक के आशीर्वाद के बिना नामुमकिन है।
आप सभी को स्टँम्प वेंन्डरो का सच बताना चाहती हु की, वेंन्डर को 100/- का एक स्टँम्प पेपर 97/- में मिलता हैं। सरकार इन लोगों को 3/- रुपये कमीशन देती है लेकिन ये लोग जनता को बेवकूफ बनाकर 110/- , 120/- बेचते है। दिन भर में एक वेंन्डर 100 स्टँम्प पेपर बेचे तो 10/- रुपये के हिसाब से 1000/- अवैध तरीके से कमाते और दुय्यम निबंधक महोदय का ध्यान नहीं ऐसा हो सकता है क्या ?? छोटे भ्रष्टाचारी से बडे भ्रष्टाचारी तक गरीब को ही लूटते है। यह भ्रष्टाचार सरकारी कर्मचारी के आँखों के सामने होता है लगता है शायद इन को इस का कमिशन मिलता होगा तभी तो लिखीत में शिकायत देने के बाद भी ऐसे लोगों पर कारवाई नहीं होती !
जनता की मजबुरीयों का फायदा उठा रहे स्टँम्प वेंन्डरो के लायसंन्स रद्द किया जाए। जनता इस भ्रष्टाचार से तंग आ रही हैं। यह सिर्फ चंद्रपुर, बल्लारपुर, भद्रावती, सिंदेवाही, गोंडपिपरी हर तालुका में यह पिछले दो वर्ष से हो रहा है। आदर्श मीडिया ने भद्रावती तहसील कार्यालय में भी शिकायत दी लेकीन तब कोई कारवाई नहीं इस का मतलब इन पैसो में सरकारी कर्मचारीयों की भी हिस्सेदारी है ये स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
आदर्श मीडिया एसोसिएशन आप सभी से अपील करती हैं की इस भ्रष्टाचार को जल्द से जल्द बंंद किया जाये। जो वेंन्डरो ने जादा पैसे लिए उनका लायसन्स (परवाना ) तुरंत रद्द किया जाये।ताकी जनता को थोडी राहत मिले ।।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment