बी०के०टी विधायक के अथक प्रयास से सड़क का होगा जीर्णोद्धार

लखनऊ ।
तकरोही- बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र में जिला योजना के अंतर्गत अम्बेडकर चौराहे से मटियारी सम्पर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य का जीर्णोद्धार क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी ने किया, वही विधायक के मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि यह सड़क काफी जर्जर थी जिस पर क्षेत्र के लोगो को आवागमन में काफी दिक्कत होती थी कई वर्ष बाद ग्रामीणों की माँग पर विधायक के अथक प्रयास यह सड़क मरम्मत होने जा रही है, जिस दौरान कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और इस मार्ग की लम्बाई लभगभ 300 मीटर व चौड़ाई 03 मीटर एवं अनुमानित लागत 15 लाख 84 हजार रुपये है, उक्त कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी व लो०नि०वि०अधिशाषी अभियंता ए०के०सिंह व सहायक अभियंता सुनील प्रकाश व जेई तकरोही जनकल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल, मुरली लोधी, राजेन्द्र शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments