भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट के पदाधिकारियों द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया
आज दिनांक 11 सितंबर 20 20 को भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट के पदाधिकारियों द्वारा दिलोना बाईपास से मशाल जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर रामसनेहीघाट पहुंचे और उप जिलाधिकारी श्री दिव्यांशु पटेल जी को किसानों की जनहितकी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा प्रमुख समस्याएं गेहूं धान की तौल समय से ना होना भ्रष्ट क्रमचारियो द्वारा किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज करके अधिकारियों को झूठी रिपोर्ट भेजना तथा यूरिया की कालाबाजारी को ना रोक पाना नहरों में टेल तक पानी ना पहुंचना सबसे विकट समस्या बाराबंकी सहित उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में जुलाई माह से मिट्टी का तेल बंद हो गया है जिससे गरीब किसानों के घरों के दीपक बुझ गए जिसे पुनः बहाल करते हुए अभिलंब गरीबों को मिट्टी का तेल उपलब्ध कराया जाए ज्ञापन देते समय रास्ट्रीय महासचिव श्री राम सुरेश तिवारी जी , प्रदेश महासचिव डी एन एस त्यागी जी जिला अध्यक्ष बाराबंकी मायाराम यादव नारायणबक्स सिंह नीलम सिंह फंते बहादुर उदय नारायण पाठक जी ज्ञान चंद गुप्ता निरमल शुक्ला आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे |
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment