बीकेटी के पशु आश्रय केंद्रों में चारे के भुगतान तीन माह से ठप

लखनऊ ।

बृजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

इटौंजा- बख्शी का तालाब व इटौंजा इलाके के पशु आश्रय केंद्रों में भूसा और हरे चारे के लिए पिछले 3 माह से शासन ने भुगतान नहीं किया है इससे मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है भुगतान के लिए प्रधान और पशु आश्रय केंद्र के संचालक ब्लॉक के अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं प्रधानों ने यह भी बताया कि बख्शी का तालाब ब्लाक के अंतर्गत करीब 20 पंचायतों में गौशाले चल रहे है जिनका लगभग पचास लाख से ज्यादा भुगतान बकाया है जिसकी कई बार इस मामले में ब्लॉक से लेकर उच्चाधिकारियों तक शिकायती पत्र भेजे जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है इस संबंध में बीकेटी के प्रभारी खंड विकास अधिकारी महेन्द्र नाथ पाण्डेय का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है जल्द ही बकाया भुगतान कराया जाएगा । गौरतलब है कि इटौंजा इलाके के तहत किशुनपुर,सुल्तानपुर, सहादतनगर, गढ़ा, इंदारा, परसहिया, अल्दमपुर, मंडौली, खानपुर, महिंगवा, सुबंशीपुर, भगवतीपुर, और बख्शी का तालाब के पहाड़पुर,अचरामऊ, मानपुर लाला, सोनवा में पशु आश्रय केंद्र का संचालन हो रहा है ।

एडिटर -आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments