पीडित महीला उर्मीला प्रजापती और कुसुम प्रजापती को बेरहमी से अश्लील गाली देकर मारपीट करने वाले नारायण सोनी और सोनी परिवार के पुरुषो पर रामनगर पुलिस थाना प्रभारी कारवाई कब करेगी
चंद्रपुर । 08/09/2020 को, रैयतवारी कालरी चंद्रपुर निवासी सत्यपाल प्रजापति, की मोटरसाइकिल के बाइक के से पड़ोसी नारायण सोनी के पैर में मामुली सी चोट लगी थी। जब सत्यपाल ने नारायण सोनी को अस्पताल जाने के लिए कहा, तो उन्होंने इनकार कर दिया। और अगले दिन सुबह 7:00 बजे, भले ही कोई तर्क नहीं था, नारायण सोनी और दो अन्य पुरुषों और एक महिला ने सत्यपाल की माँ और पत्नी को बालों से पकड़ लिया और उन्हें लात मारी, और नारायण सोनी और उनके परिवार के और पराये पुरुषों द्वारा सत्यपाल की माँ उर्मीला प्रजापती जी का अश्लील शब्दों में गालीगलोच कर अपमान किया गया। इस घटना के पाच दिन बाद सत्यपाल प्रजापति ने आदर्श मीडिया एसोसिएशन की महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष प्रिया झाबंरे जी को इस बात की जानकारी दी , जब रामनगर पुलीस ने कारवाई नहीं की, तब इस घटना की सत्यता जानने गये तब पुरे एरीया के लोगों ने बताया की नारायण सोनी और उनका परिवार ने प्रजापती के माँ और पत्नी को बडे बेरहमी से मारा है और एरीया में सभी के साथ ऐसा ही व्यवहार करते हैं। माँ और दादीजी को छुडाने आयी सत्यपाल की 13 साल की बच्ची को भी बाल पकड कर बाजु में फेक दिया इस की जानकारी पडोस के एक नन्हें से बच्चे ने दी है । लेकिन सुबह 7:30 बजे, उन्होंने रामनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई लेकिन रामनगर पुलिस ने वादी उर्मीला प्रजापती द्वारा बताई गई शिकायत को दर्ज नहीं किया। जांच अधिकारी विजय दारुवाडे ने छह दिन बीत जाने के बाद भी कोई जांच नहीं की गई और ना ही कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई। प्रजापति का परिवार हर दिन पुलिस स्टेशन का दौरा कर रहा है लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी ने इस गरीब परिवार पर दया नहीं की। नारायण सोनी रय्यत्तवारी काँलरी चंद्रपुर और परीवार के तीन लोगों द्वारा भरे चौक में सबके सामने अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने के बाद भी दोषियों के खिलाफ रामनगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और नाही उनकी बताये नुसार शिकायत लिखी गयी, नयी शिकायत लिखने को बोले तो ,शिकायत लेने से मना कर रहे हैं ।
Comments
Post a Comment