ॐ शिव डाक बम कांवरिया सेवा समिति की बैठक प्रदेश कार्यालय मैं संपन्न हुई
लखनऊ । दिनांक 28,2,2021को ॐ शिव डाक बम कावरिया सेवा समिति की प्रदेश बैठक समिति के प्रदेश कार्यालय पे हुई। जिसमें आने वाली 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर डाक बम कावड़ की यात्रा के विषय मे सम्पूर्ण तैयारियों की बात एवं जानकीपुरम थाने से यात्रा की सुरुआत किए जाने एवं मुख्य अतिथि अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था उनके स्वागत की भी वार्ता हुई एवं नवनिर्वाचित सदस्यों को नियुक्ति पत्र एवं आई कार्ड वितरण किया गया।
जिसमें संगठन के राजीव सिंह संरक्षक, जितेंद्र भास्कर प्रदेश उपाध्यक्ष,मंगलाशीष, अमित कुमार ,प्रदेश संगठन मंत्री राम लाल साहू रोहित सिंह प्रदेश सचिव, शुभम गुप्ता प्रदेश एडिटर, आदर्श शुक्ला प्रदेश मीडिया प्रभारी ,अजय कुमार यादव जिला सचिव, मनोज कुमार तिवारी नगर उपाध्यक्ष, राजू साहू ,नारायण साहू, पंडित जितेंद्र शर्मा कार्यकारिणी सदस्य, महिला प्रकोष्ठ बबली सिंह तोमर व एडवोकेट अमित कुमार पाठक विधिक सलाहकार कई जिला अध्यक्ष नगर अध्यक्ष अथ्वा कई सदस्य गण मौजूद रहे।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment