मडियांव पुलिस ने लौटाई एक माँ के चेहरे पर मुस्कान
संतोष कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ । आज दिनांक 12 /02/2021 को प्रिया सिंह पत्नी शिव प्रकाश सिंह निवासी रामपुर बाबू थाना इटौंजा लखनऊ अपने पांच वर्षीय बेटी आरुषी के साथ सेंटमेरी अस्पताल थाना गुडंबा टेम्पों से जा रही थी कि रास्ते मे इंजीनियरिंग कॉलेज पर अन्य सवारी के साथ आरुषी भी टेम्पो से नीचे उतर गई इसकी भनक उसकी माँ प्रिया को नही लगी , कुछ समय बाद जब प्रिया को पता चला कि पांच वर्षीया आरुषी उनके पास नही है तो घबराकर मदद के लिए 112 कंट्रोल रूम पर सूचना दिया सूचना मिलते ही मनोज सिंह प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव अपने टीम के साथ आरुषी की तलाश के लिए निकल पड़े और कुछ ही समय मे ताड़ीखाना के पास आरुषी को सड़क किनारे रोते हुए बरामद कर लिया।फिर आरुषी की माँ को बुलाकर आरुषी को उसकी माँ के सुपुर्द कर दिया । माँ से मिलते ही मासूम आरुषी खुश हो गयी और माँ प्रिया के आंखों में भी खुशी की लहर आ गयी । मड़ियांव पुलिस की इस तत्परता से मासूम की बरामदगी चंद मिनटों में हो सकी कमिश्नरेट पुलिस की एक माँ ने तहे दिल से शुक्रिया अदा किया ।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment