नंदना को हराकर लखनऊ सदर की टीम ने जीता खिताब
संतोष कुमार की रिपोर्ट
इटौंजा- बख्शी का तालाब विकास खण्ड के ग्राम पंचायत- गुलालपुर में आयोजित चतुर्थ वालीबॉल टूर्नामेंट में विजेता टीम लखनऊ सदर को बीकेटी चेयरमैन अरुण सिंह द्वारा 5100 रुपये नकद देकर सम्मानित किया गया ।
वही आयोजक अनुराग सिंह ने बताया कि पहला सेमीफाइनल मैच नंदना व सैदापुर के मध्य खेला गया जिसमें नंदना ने शानदार जीत दर्जकर फाइनल में जगह पक्की की जिसके बाद फाइनल मैच लखनऊ सदर व नंदना के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ सदर की टीम विजेता रही ।
वही आयोजक अनुराग सिंह ने बताया कि पहला सेमीफाइनल मैच नंदना व सैदापुर के मध्य खेला गया जिसमें नंदना ने शानदार जीत दर्जकर फाइनल में जगह पक्की की जिसके बाद फाइनल मैच लखनऊ सदर व नंदना के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ सदर की टीम विजेता रही ।
जिसमे उपविजेता टीम नंदना को भाजपा नेता आलोक त्रिवेदी ने 2100 रुपये व ट्राफी देकर सम्मानित किया । इसके अलावा मैच रेफरी व दोनों टीम के कप्तानों को स्टार जिम द्वारा टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया । जिस दौरान बीकेटी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामेन्द्र सिंह,अमित बाजपेई, अमित सिंह, शिवेन्द्र सिंह आयोजक अनुराग सिंह सहित कई खिलाड़ी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment