जानकीपुरम पुलिस ने नशे की आगोश में नई पीढ़ी को धकेलने वाले को भेजा जेल
संतोष कुमार की रिपोर्ट
कमिश्नर डी के ठाकुर के निर्देशन में राजधानी कमिश्नरेट लगातार अपराधियों पर कस रही शिकंजा।
डीसीपी नार्थ रईस अख्तर के निर्देशन में एडीसीपी प्राची सिंह , एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह के नेतृत्व में लगातार गुड वर्क जारी थाना प्रभारी जानकीपुरम बृजेश सिंह को मिली बड़ी सफलता
नशे की आगोश में धकेलने वाला तीरथ राम को भेजा सलाखों के पीछे
अभियुक्त के पास से 1 किलो 100 गांजा एक तराजू 3 बाट 1600 रुपए बरामद
अपराधियों को सही जगह पहुंचाने में में कामयाब रहे प्रभारी बृजेश सिंह
थाना जानकीपुरम प्रभारी बृजेश सिंह लगातार नशे की आगोश में धकेलने वालों को भेज रहे सलाखों के पीछे ।
एडिटर -आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment