बी०के०टी। धान क्रय केंद्र दोबारा शुरू किये जाने की मांग
संतोष कुमार की रिपोर्ट
बीकेटी/लखनऊ । सरकारी आदेश के विपरीत तानाशाही रवैया अपनाते हुए सरकार द्वारा तय किए गए समय के काफी पहले ही बीकेटी विकासखण्ड क्षेत्र में साधन सहकारी समिति लि० सिंघामऊ व पहाड़पुर में पीसीएफ द्वारा संचालित धान खरीद पोर्टल बंद किए जाने से किसानों को भारी कठिनाई हो रही है। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष रामप्रकाश सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर धान क्रय केंद्र दोबारा शुरू किये जाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में रामप्रकाश ने कहा है कि धान क्रय केंद्र साधन सहकारी समिति लि० सिंघामऊ व पहाड़पुर पर दिनांक 28 फरवरी 2021 तक धान की खरीद होनी थी।जिनका आदेश भी क्रय केंद्र प्रभारियों के पास है। इसके विपरीत जिला प्रबंधक पीसीएफ लखनऊ द्वारा लगभग 10 दिनों पूर्व से सरकारी आदेश के विपरीत तानाशाही रवैया अपनाते हुए दोनों क्रय केंद्रों के धान खरीद पोर्टल को ही बन्द कर दिया है। दोनों धान क्रय केंद्रों पर किसानों को काफी धान लगा हुआ है। इसके बाद भी बिना पूर्व सूचना दिए ही धान खरीद के पोर्टल को बन्द किए जाने से क्षेत्रीय किसान बहुत दुखी व परेशान है।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment